WDPL 2025: आखिरी लीग मैच से पहले ही तय हो गए फाइनलिस्ट, इन 2 टीमों के बीच होगी खिताबी जंग
WDPL 2025: साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम ने सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स को हराकर वुमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है. हालांकि, इस हार के बाद भी सेंट्रल दिल्ली की टीम फाइनल में एंट्री कर ली है, क्योंकि अन्य दो टीमों के पास अब पॉइंट्स बनाने का मौका खत्म हो चुका है.

Women’s DPL 2025: साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने गुरुवार को वुमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 5वें लीग मैच में सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स को 10 रन से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वींस की टीम 4 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी. हालांकि, इस हार के बावजूद सेंट्रल दिल्ली की टीम भी फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि अब लीग में सिर्फ एक ही मैच बचा है और अन्य दो टीमों के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें खत्म हो चुकी है.
सुपरस्टार्ज ने दर्ज की रोमाचंक जीत
मैच की बात करें तो साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 145 रन बनाए थे. सुपरस्टार्ज के लिए तनिशा सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर नाबाद 76 रन ठोके, जबकि श्वेता सेहरावत ने 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाए. दोनों के बीच 71 रनों की शानदार साझेदारी हुई. वहीं, सेंट्रल दिल्ली की ओर से पुरुनिका सिसोदिया और मल्लिका खत्री को 1-1 विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 20 ओवर में 134 रन ही बना पाई और मैच 10 रन से हार गई. टीम की ओर से दीक्षा शर्मा (41 रन) और पुरुनिका सिसोदिया (25 रन) ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी, लेकिन कुछ बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के कारण टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी. सुपरस्टार्ज के लिए दिशा नागर ने चार ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. इस जीत के साथ ही सुपरस्टार्ज की टीम फाइनल में पहुंच गई है.
South Delhi Superstarz Women are through to the Final! 🏏
A comprehensive win for South Delhi Superstarz Women against Central Delhi Queens.
Central Delhi Queens | South Delhi Superstarz | Parunika Sisodia | Shweta Sehrawat | #DPL2025 #DPL #Delhi #Cricket #T20 pic.twitter.com/DgMk6H77A8---Advertisement---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 21, 2025
इस दिन होगा फाइनल मुकाबला
वुमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो साउथ दिल्ली 5 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि सेंट्रल दिल्ली 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं, नोर्थ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली का सफर यहीं लगभग खत्म हो गया है. उनके पास 4 अंकों तक पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं. दोनों ने कोई भी मैच नहीं जीता है.
ईस्ट दिल्ली ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं, जबकि नोर्थ दिल्ली का एक मैच बारिश में धुल गया था और एक मैच टीम हारी थी. 22 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स और नोर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. वहीं, 24 अगस्त को वुमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें साउथ दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली की टीमें भिड़ेंगी.
South Delhi Superstarz Women are into the final of the Women's Delhi Premier League 2025! 🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 21, 2025
South Delhi Superstarz | Shweta Sehrawat | #DPL2025 #DPL #AdaniDPL2025 #Delhi #Cricket #T20 pic.twitter.com/ijvrg05DeR