---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 के बीच स्थगित हो गया ये बड़ा टूर्नामेंट, ACC ने किया ऐलान

Womens Emerging Asia Cup 2025 Postponed: श्रीलंका में होने वाला महिला इमर्जिंग एशिया कप 2025 पोस्टपोन हो गया है. जानिए इसकी वजह..

Womens Emerging Asia Cup 2025 Postponed
Womens Emerging Asia Cup 2025 Postponed

Womens Emerging Asia Cup 2025 Postponed: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. 3 तारीख को फाइनल होना है. इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने महिला इमर्जिंग एशिया कप 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया है. यह टूर्नामेंट 6 जून से श्रीलंका में शुरू होने वाला था, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है. एसीसी ने 2 जून को इसकी आधिकारिक घोषणा की. एसीसी ने बताया है कि जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी को पत्र लिखकर टूर्नामेंट स्थगित करने का अनुरोध किया था. पत्र में उन्होंने श्रीलंका में खराब मौसम और चिकनगुनिया बीमारी के बढ़ते मामलों का हवाला दिया और खिलाड़ियों को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद इस टूर्नामेंट को फिलहाल रद्द कर दिया गया है.

---Advertisement---

क्या बोले ACC चेयरमेन मोहसिन नकवी ?

मोहसिन नकवी ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा ‘एसीसी युवा महिला क्रिकेटरों को अपने कौशल विकसित करने और उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम एशिया में महिला क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में इस टूर्नामेंट के रणनीतिक महत्व को समझते हैं, और हम इस आयोजन को जल्द से जल्द पुनर्निर्धारित करने के लिए लगन से काम करेंगे.’

---Advertisement---

पहले सीजन में भारत ए बनी थी चैंपियन

पहले सीजन में भारत ए इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी. पहली बार एसीसी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप जून 2023 में हांगकांग में हुआ था. भारत ‘ए’ कोवलून के मिशन रोड ग्राउंड पर एक रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश ‘ए’ को 31 रनों से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

टूर्नामेंट में आठ टीमें शामिल थीं- भारत ए, बांग्लादेश ए, पाकिस्तान ए, श्रीलंका ए, यूएई, नेपाल, मलेशिया और मेजबान हांगकांग.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS को Final जिताएगा श्रेयस का ‘स्पेशल मसाज’ फॉर्मूला? MI पर जीत के बाद सलाह वायरल

IPL 2025: आईपीएल फाइनल से पहले RCB की पार्टी में ‘हंगामा’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.