Women’s ODI WC 2025: ‘इस बार खत्म होगा खिताब का सूखा’, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भरी हुंकार
Women’s ODI WC 2025: महिला वनडे विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस बार टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खिताब के लिए भिड़ेगी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अनावरण कार्यक्रम के दौरान कप्तान ने महिला टीम के खिताब के सूखे को खत्म करने की बात कही है.

Women’s ODI WC 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया इस साल एक और आईसीसी खिताब जीतना चाहेगी. 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप शुरू होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से मिली है. आखिरी बार साल 2021 में इसका आयोजन हुआ था, जिसमें टीम इंडिया लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस बार टीम इंडिया काफी बदली हुई नजर आ रही है और कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. 11 अगस्त को ट्रॉफी अनावरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया के खिताब जीतने को लेकर बड़ी हुंकार भरी है. उन्होंने इसे लेकर क्या कहा आइए आपको भी बताते हैं.
The countdown has begun!
We are now just 50 days away from ICC Women’s Cricket World Cup, 2025.
India previously hosted the Women’s @cricketworldcup in 1978, 1997 and 2013. #CWC25 pic.twitter.com/HEqoLflqqc---Advertisement---— BCCI Women (@BCCIWomen) August 11, 2025
क्या खत्म हो पाएगा किताब का सूखा?
महिला टीम इंडिया 2 बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुकी है. साल 2017 वनडे विश्व कप और साल 2020 टी20 विश्व कप दोनों में ही टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हम उस चीज को खत्म करना चाहते हैं जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है. विश्व कप जीतना हमेशा से ही खास होता है. मैं अपने देश के लिए कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिसे आगे याद किया जाए.”
ऑस्ट्रेलिया से होगी सबसे बड़ी चुनौती
महिला क्रिकेट में शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला है. टीम ने 7 बार वनडे विश्व कप जीता है तो वहीं 6 बार टी20 विश्व कप का खिताब भी अपने नाम किया है. इस बात को भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी जानती हैं. इसी के चलते उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा से ही कठिन चुनौती होता है. उनके साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज हमारे लिए एक अहम सीरीज होगी और इससे हमारा विश्वास बढ़ेगा. हम लगातार मेहनत कर रहे हैं और इसका रिजल्ट भी दिख रहा है.”