---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS W vs SA W: अलाना किंग की गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, अजेय ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की एक और शानदार जीत

AUS W vs SA W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से करारी मात दी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 97 रन पर ढेर हो गई. जवाब में कंगारू टीम ने 16.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की.

AUS W vs SA W, Women's ODI World Cup 2025
AUS W vs SA W, Women's ODI World Cup 2025

AUS W vs SA W, Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ जारी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए थे. जवाब में कंगारू टीम ने 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिया. यह वर्ल्ड कप में कंगारू टीम की 7 मैचों में छठी जीत है. टीम का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं, प्रोटियाज टीम की यह दूसरी हार रही. हालांकि, दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है.

साउथ अफ्रीका की फ्लॉप बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने अच्छी शुरुआत की थी और ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद विकेटों पतन शुरू हो गया और टीम 24 ओवर में सिर्फ 97 रन पर ढेर हो गई. टीम की कप्तान लौरा वोल्वाईट ने 31 और सिनालो जाफ्ता ने 29 रनों की पारी खेली. वहीं, नादिन डी क्लार्क ने 14 रन बनाए. इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकी. दो बल्लेबाज तो अपना खाता नहीं खोल पाई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जॉर्जिया वॉल (38*) और बेथ मूनी (42) की पारियों से 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

---Advertisement---

अलाना किंग ने बरपाया कहर

ऑस्ट्रेलिया की ओर से अलाना किंग ने कमाल की गेंदबाजी की और सर्वाधिक 7 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. उन्होंने सुने लुस (6), मरिजान कप्प (0), एनेरी डर्कसेन (5), क्लो ट्रायोन (0), सिनालो जाफ्ता (29), मसाबाता क्लास (4) और नादिन डी क्लर्क (14) को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने कोटे के 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 18 रन खर्च करके सात विकेट अपने नाम किए.

---Advertisement---

इसी के साथ अलाना महिला वनडे वर्ल्ड कप में 7 विकेट चटकाने वाली पहली महिला गेंदबाज भी बन गईं हैं. साथी ही वह अब महिला वनडे इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं. उन्होंने इस मामले में एलिस पेरी को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 7/22 के आंकड़े दर्ज किए थे.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेल बना डाले 4 बड़े रिकॉर्ड, ऐतिहासिक पारी खेल बनाया कीर्तिमान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.