---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women’s odi World Cup 2025: इस दिन पहला मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया, ‘स्पेशल’ तैयारी की तस्वीरें आई सामने

Women's odi World Cup 2025: वनडे विश्व कप 2025 की तैयारी जोरों से चल रही है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में 30 सितंबर को पहला मैच खेलेगी. इसके लिए इन दिनों टीम की सभी खिलाड़ियों के द्वारा विशाखापट्टनम में जमकर पसीना बहाया जा रहा है.

Women's odi World Cup 2025
Women's odi World Cup 2025

Women’s odi World Cup 2025: इन दिनों एशिया कप 2025 को लेकर माहौल बना हुआ, जिसका आगाज अगले महीने 9 सितंबर से होने जा रहा है. जैसे ही 28 तारीख को यह टूर्नामेंट खत्म होगा तो फैंस के लिए महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज हो जाएगा. 30 सितंबर से श्रीलंका और भारत की सरजमीं पर शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है. जिसके बाद सभी खिलाड़ी इन दिनों विशाखापट्टनम में एक खास प्लान के साथ तैयारियों में जुटी है. यहां टीम का कैंप लगा है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर से लेकर दीप्ति शर्मा तक सभी स्टार खिलाड़ी खूब मेहनत कर रही हैं. विश्व कप की तैयारियों के लिए हर प्लेयर अपनी कमजोरी को मजबूती में तब्दील करने में जुटी है.

तैयारी में कोई कमी नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिन्हें देखकर ये लग रहा है कि टीम इंडिया अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.  यह कैंप 25 अगस्त से शुरू हुआ है. तीन दिन हो चुके हैं. एक हफ्ते तक चलने वाले इस कैंप में  इंडिया ए टीम भी शामिल होगी. सभी खिलाड़ी मिलकर यहां 2 नाइट प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगी. इस कैंप के बाद टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यू चंडीगढ़ जाएगी. इस सीरीज की तैयारी के लिहाज से भी यह कैंप अहम माना जा रहा है.

---Advertisement---

कप्तान कौर दिलाना चाहेंगी पहला खिताब

बीसीसीआई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी सीरियस दिख रही हैं. उनकी आंखों में एक अलग सी आग चल रही है. वो अपनी कप्तानी में भारत को खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगी. भारत ने पिछले 53 सालों में इस टूर्नामेंट में एक भी खिताब नहीं जीता है. वहीं दूसरी फोटो ओपनर स्मृति मंधानी की है, जिनके चेहरे पर मुस्कान दिख रही है. वो कूल नजर आ रही हैं. ये वही खिलाड़ी जिस पर ओपनिंग का जिम्मा रहेगा. टूर्नामेंट से पहले मंधाना भले ही कूल हैं, लेकिन वो विरोधी टीमों की टेंशन बढ़ाने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं.

---Advertisement---

भारत में इन 5 मैदानों पर होंगे मैच

महिला वनडे विश्व कप 2025 का आयोजन भारत-श्रीलंका की मेजबानी में हो रहा है. 30 सितंबर से शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट 2 नवंबर तक चलेगा. भारत के 5 शहरों में मुकाबले होंगे. इनमें डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई), एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होल्कर स्टेडियम (इंदौर) और एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापट्टनम) का नाम शामिल है.

महिला वनडे विश्व कप 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला- 30 सितंबर-भारत बनाम श्रीलंका, गुवाहाटी
दूसरा- 5 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो
तीसरा- 9 अक्टूबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, विशाखापट्टनम
चौथा- 12 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापट्टनम
पांचवां- 19 अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड, इंदौर
छठवां- 23 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड, नवी मुंबई
सातवां- 26 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश, नवी मुंबई

वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम (Team India’s schedule for Women’s ODI World Cup 2025)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में नहीं दिखेंगे यह 2 सूरमा, एक के नाम सबसे ज्यादा रन तो दूसरा है विकटों का ‘सरताज’

Tim David vs Dewald Brevis: टिम डेविड या डेवाल्ड ब्रेविस? 2025 में किसके आंकड़े बेहतर?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.