---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women’s World Cup 2025 में इन 4 टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की टक्कर, जानें कब और किससे होगी टीम इंडिया की भिड़ंत

Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफानल मुकाबले के लिए मंच सज चुका है और चार टीमें तय हो चुकी है. 29 अक्टूबर से सेमीफाइनल के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं. यहां जानिए सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे और कब भिड़ेगी?

Women's ODI World Cup 2025
Women's ODI World Cup 2025

Women’s World Cup 2025 Semi Finals Schedule: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब सेमीफाइनल की जंग शुरू होने वाली है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. अब ये चारों टीमें खिताबी मुकाबले के टिकट के लिए एक-दूसरे से लड़ेगी. तो चलिए जानते हैं सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे और कब भिड़ेगी? भारत का मुकाबला किस टीम से होगा?

ऑस्ट्रेलिया से होगा भारत का सेमीफाइनल मुकाबला

महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. यह मैच 30 अक्टूबर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है और टीम ने अब तक तीन मैच जीते और तीन मैच हारे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही और कुल 7 मैचों में 6 में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बारिश के रद्द हो गया था.

---Advertisement---

लीग स्टेज में जब दोनों टीमें भिड़ी थी तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन कंगारू टीम ने एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था. ऐसे में अब जब दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी तो मुकाबला बेहद ही रोमांचक और कांटे की टक्कर का होगा. यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा.

साउथ अफ्रीका से होगी इंग्लैंड की भिड़ंत

इससे पहले साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 5-5 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. दोमों टीमें शानदार फॉर्म में है और एक कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. ये मैच भी दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा.

सेमीफाइनल मुकाबले का शेड्यूल

29 अक्टूबर : इंग्लैंड महिला टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम (बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी)
30 अक्टूबर : भारत महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई)

2 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला

सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीमें 2 नवंबर को महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भिड़ेगी. भारतीय टीम अभी तक दो बार 2005 और 2017 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है, लेकिन दोनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही बार भारतीय टीम की कमान मिताली राज के हाथों में थी. ऐसे में इस बार भारतीय टीम अच्छी फॉर्म में है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. हरमनप्रीत कौर एंड टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: टी20 सीरीज के लिए बदल गई टीम इंडिया, रोहित-कोहली समेत 6 मैच विनर हुए बाहर, 9 धुरंधरों की हुई एंट्री

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.