Women’s ODI World Cup 2025: ‘…ज्यादा दबाव नहीं लेंगे’, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भरी हुंकार
Women’s ODI World Cup 2025: टीम इंडिया 30 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस बार टीम बाकी सालों की तुलना में काफी संतुलित दिख रही है तो वहीं खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम के लिए क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Women’s ODI World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका में हाथों में होगी. टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान देशों के मैच के साथ 30 सितंबर को होगी. टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरेगी और इस बार नजरें खिताबी जीत का सूखा खत्म करने पर होगी.
भारत को साल 2013 में आखिरी बार वनडे विश्व कप को होस्ट करने का मौका मिला था, तब महिला टीम इंडिया ज्यादा मजबूत नहीं मानी जाती थी. उस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों का ही दबदबा देखने को मिलता था, लेकिन अब वक्त बदल चुका है और टीम इंडिया भी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Home is where the heart is 💙
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 27, 2025
What it means to play the ICC Women's Cricket World Cup 2025 at Home 🏡
Hear it from the #WomenInBlue 👌👌 – By @mihirlee_58
Show your support for #TeamIndia and grab your #CWC25 tickets now 👉 https://t.co/vGzkkgwXt4 pic.twitter.com/kx2mxA5Pju
टूर्नामेंट से पहले क्या बोली हरमनप्रीत कौर
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस बार खिताबी जंग शुरू होने से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “घर पर होने वाला विश्व कप हमेशा ही खास होता है. हमारी टीम से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. मह अपने खेल में सुधार के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. मैं इसे एक मौके की तरह लेना चाहती हूं और हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे. हम खेल को अच्छे से खेलेंगे और किसी तरह का दबाव नहीं लेंगे.”
खिताब का सूखा खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2017 में वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी. मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई थी लेकिन इस बार टीम पूरी तैयारी के साथ उतर रही है. अब तक के इतिहास में टीम इंडिया केवल 2 बार साल 2005 और 2027 में ही फाइनल में पहुंच पाई है. इस बार टीम इंडिया ज्यादा संतुलित नजर आ रही है. टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा.