---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women’s World Cup 2025: खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया का खास प्लान, आखिर क्यों खास है 25 अगस्त का दिन?

Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास में कभी भी वनडे विश्व कप नहीं जीता है. इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में यह सूखा खत्म करने की पूरी तैयारी है. इसके लिए बीसीसीआई ने एक स्पेशल प्लान बनाया है, ताकि तैयारियां बेहतर हो सकें.

Women’s World Cup 2025
Women’s World Cup 2025

Women’s World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का मंच तैयार है. श्रीलंका और भारत की मेजबानी में यह टूर्नामेंट 30 सितंबर यानी अब से 5 दिन बाद शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया समेत कुल 8 टीमें खिताब जीतने मैदान पर उतरेंगी. चूंकि भारत अपने घर में यह टूर्नामेंट खेलने जा रहा है इसलिए वो खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में भी शामिल है. 1973 से लेकर 2022 तक विश्व कप के 12 संस्करण हो चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया कभी भी खिताब नहीं जीत पाई. इस बार ये सूखा खत्म हो सकता है. इसके लिए बीसीसीआई ने एक खास प्लान तैयार किया है.

विश्व कप 2025 जीतने की तैयारियों में जुटे टीम इंडिया टूर्नामेंट से ठीक पहले ट्रेनिंग कैंप करेगी. यह पूरे 1 हफ्ते का होगा, जिसमें स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगी. खास बात ये है कि इस कैंप में रिजर्व खिलाड़ियों को भी हिस्सा लेना जरूरी है. टीम इंडिया का ये ट्रेनिंग कैंप पहले बेंगलुरु में लगना था, जहां विश्व कप के लिए सबसे पहले जारी हुए शेड्यूल के अनुसार, टीम इंडिया के मैच भी होना थे, लेकिन बाद में आए शेड्यूल में जब वो मैच नवी मुंबई शिफ्ट कर दिए गए तो बीसीसीआई ने ट्रेनिंग कैंप भी बेंगलुरु से अब विशाखापट्टनम शिफ्ट कर दिया है.

---Advertisement---

आईसीसी ने जो विश्व कप का नया शेड्यूल जारी किया है, उसके तहत भारतीय टीम को विशाखापट्टनम में लीग स्टेज के तहत अपने 2 अहम मैच खेलना है. यहां कैंप को शिफ्ट करने की यह खास वजह है, ताकि तैयारी बेहतर होगी. इसके लिए 25 अगस्त का दिन बेहद खास है, क्योंकि यह कैंप इसी दिन से शुरू होगा. 24 तारीख को ही सभी खिलाड़ियों को वहां पहुंचने का अल्टीमेटम मिला है. टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में वर्ल्ड कप टीम के साथ ही वॉर्म अप मैचों में खेलने वाली इंडिया ए टीम भी शामिल होगी. कैंप के दौरान 2 नाइट प्रैक्टिस मैच भी होंगे.

---Advertisement---

आखिर क्या है प्लान?

ट्रेनिंग कैंप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यू चंडीगढ़ जाएगी. यह सीरीज 16 सितंबर से होनी है, जिसमें तैयारियों का आकलन अच्छे से हो जाएगा. सिर्फ इतना हीं नहीं, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज के बाद सीधा बेंगलुरु जाएगी. चहां उसे बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ उसके दो वॉर्म अप मुकाबले हैं. इस तरह ट्रेनिंग कैंप में पहले प्रैक्टिस मैच, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैचों के जरिए अपनी ताकत और कमजोरी को परख कर ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप में उतरेगी. यही वो प्लान है, जिसके तहत खिताब जीतने की पूरी कोशिश होगी.

30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगा महिला वनडे विश्व कप 2025

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका के मैदानों में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगा. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो गया था. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम चुनी गई है. टीम अपने मैच विशाखापट्टनम के अलावा गुवाहाटी और इंदौर जैसे शहरों में खेलेगी. ये वही मैदान हैं, जहां टीम ने कम मैच खेले हैं. पहले बेंगलुरु में भी मैच रखे गए थे, लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्हें नवी मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है.

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव

आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए नया शेड्यूल जारी किया है. लीग स्टेज में भारतीय टीम 7 मैच खेलेगी. नए शेड्यूल में भारतीय टीम के मैचों की तारीख नहीं बदली, लेकिन वेन्यू बदल दिए गए हैं. नीचे जानिए पहले 7 मैचों की शेड्यूल

  • पहला- 30 सितंबर-भारत बनाम श्रीलंका, गुवाहाटी
  • दूसरा- 5 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो
  • तीसरा- 9 अक्टूबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, विशाखापट्टनम
  • चौथा- 12 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम
  • पांचवां- 19 अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड, इंदौर
  • छठवां- 23 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड, नवी मुंबई
  • सातवां- 26 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश, नवी मुंबई

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा

रिजर्व खिलाड़ियों में कौन-कौन शामिल?

तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), मिन्नू मानी, सयाली सतघरे.

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान, करियर में लगाए कुल इतने शतक

Cheteshwar Pujara Retire: 2 साल से मौका नहीं, भूल गए थे सेलेक्टर्स, पुजारा के संन्यास की असल वजह क्या?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.