Women’s T20 WC 2026 Schedule: ICC ने किया विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन होगा IND vs PAK का महामुकाबला
Women's T20 WC 2026 Schedule: अगले साल यानी 2026 में महिला और पुरुष दोनों के टी20 विश्व कप होना है. महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत 12 जून से इंग्लैंड में होगी. ग्रैंड फिनाले यानी फाइनल लॉर्ड्स में 5 जुलाई को होगा. टूर्नामेंट में 12 टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे. आइए जानते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच कब मैच होगा.

Women’s T20 WC 2026 Schedule: आईसीसी ने अगले साल होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये वर्ल्ड कप अगले साल जून में इंग्लैंड में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 12 जून को मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 5 जुलाई को तय किया गया है. कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्होंने 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है.
Mark your calendars 🗓
The fixtures for the ICC Women’s T20 World Cup 2026 are out 😍
Full details ➡ https://t.co/X2BqQphwSC pic.twitter.com/gqkxaMudEP---Advertisement---— ICC (@ICC) June 18, 2025
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और दो क्वालीफायर टीमें होंगी, जबकि ग्रुप 2 में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दो क्वालीफायर टीमों को जगह मिली है.
कब होगा IND vs PAK का मैच?
भारत और पाकिस्तान को फिर से एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों ग्रुप 1 में हैं. दोनों टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा. भारत-पाक मैच हमेशा से ही क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खास होता है और इसका रोमांच इस बार भी चरम पर रहेगा.
दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. 30 जून और 2 जुलाई को ओवल में दोनों सेमीफाइनल रखे गए हैं. 24 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मैच 7 ऐतिहासिक मैदानों पर होंगे. इसमें एजबेस्टन, हैम्पशर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और लॉर्ड्स शामिल हैं.
टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल
- शुक्रवार 12 जून: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, एजबेस्टन
- शनिवार 13 जून: क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
शनिवार 13 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
शनिवार 13 जून: वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, हैम्पशायर बाउल
रविवार 14 जून: क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर, एजबेस्टन
रविवार 14 जून: भारत बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन
मंगलवार 16 जून: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, हैम्पशायर बाउल
मंगलवार 16 जून: इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
बुधवार 17 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
बुधवार 17 जून: भारत बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
बुधवार 17 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन
गुरुवार 18 जून: वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
शुक्रवार 19 जून: न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
शनिवार 20 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
शनिवार 20 जून: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
शनिवार 20 जून: इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
रविवार 21 जून: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
रविवार 21 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
मंगलवार 23 जून: न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
मंगलवार 23 जून: श्रीलंका बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
मंगलवार 23 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, हेडिंग्ले
बुधवार 24 जून: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
गुरुवार 25 जून: भारत बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
गुरुवार 25 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
शुक्रवार 26 जून: श्रीलंका बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
शनिवार 27 जून: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
शनिवार 27 जून: वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
शनिवार 27 जून: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल
रविवार 28 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
रविवार 28 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
मंगलवार 30 जून: टीबीसी बनाम टीबीसी (सेमीफाइनल 1), द ओवल
गुरुवार 2 जुलाई: टीबीसी बनाम टीबीसी (सेमीफाइनल 2), द ओवल
रविवार जुलाई 5: टीबीसी बनाम टीबीसी (फाइनल), लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: लीड्स की पिच पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, क्या बदलेगा गिल की कप्तानी में इतिहास?
IND vs ENG: हेडिंग्ले की पिच पर क्यूरेटर का बड़ा खुलासा, बताया बरसेंगे रन या आएगा विकेटों का पतझड़?