Women’s World Cup: यूरोपियन क्वालिफायर 2025 के लिए आयरलैंड ने किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
Women's T20 World Cup 2026: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूरोपियन क्वालिफायर को लेकर आयरलैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

ICC Women’s T20 World Cup European Qualifier 2025: आयरलैंड ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूरोपियन क्वालिफायर राउंड के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट 20 से 27 अगस्त 2025 के बीच नीदरलैंड्स में खेला जाएगा. आयरलैंड की टीम डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में मेजबान नीदरलैंड्स, इटली और जर्मनी से भिड़ेगी. टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें ग्लोबल क्वालिफायर के लिए जगह बनाएंगी, जो 2026 वर्ल्ड कप में एंट्री दिलाने का अंतिम मौका होगा.
टीम की कप्तानी 24 वर्षीय गाबी लुईस के हाथों में सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर जुलाई 2025 में आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकन हासिल किया. ऑर्ला प्रेंडरगास्ट को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. वे इस समय आईसीसी महिला वनडे और टी20आई ऑलराउंडर रैंकिंग में क्रमश: 10वें और छटे स्थान पर हैं.
यूरोपियन क्वालिफायर आयरलैंड महिला टीम
गाबी लुईस (कप्तान), ऑर्ला प्रेंडरगास्ट (उपकप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कोल्टर राइली, अलाना डेलज़ेल, लॉरा डेलानी, एमी हंटर, आर्लीन केली, जेन मैग्वायर, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लिया पॉल, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकल.
चयनकर्ता ने टीम सिलेक्शन पर क्या कहा?
राष्ट्रीय महिला चयनकर्ता सियारा ओ’ब्रायन ने कहा, ‘क्वालिफायर बेहद चुनौतीपूर्ण होते हैं और मैच लगातार खेले जाते हैं. यह टीम भले ही युवा है, लेकिन खिलाड़ियों के पास टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिलाकर करीब 650 कैप्स हैं, जो अनुभव के लिहाज से काफी हैं. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीत ने टीम का आत्मविश्वास और बढ़ाया है.’
ग्लोबल क्वालिफायर में शामिल होंगी 10 टीमें
बता दें कि ग्लोबल क्वालिफायर में 10 टीमें भाग लेंगी, जिसमें बांग्लादेश और स्कॉटलैंड, थाईलैंड और नेपाल (एशिया), यूएसए (अमेरिका), अफ्रीका और यूरोप से दो-दो टीमें और ईस्ट एशिया-पैसिफिक से एक टीम शामिल होंगी. इस स्टेज में टीमें दो ग्रुपों में बंटेंगी, फिर सुपर सिक्स राउंड और फाइनल होगा. शीर्ष टीमें फिर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.
आयरलैंड महिला टीम का शेड्यूल
- 20 अगस्त – बनाम जर्मनी (3:45 PM)
- 21 अगस्त – बनाम नीदरलैंड्स (11:00 AM)
- 23 अगस्त – बनाम इटली (11:00 AM)
- 24 अगस्त – बनाम जर्मनी (11:00 AM)
- 26 अगस्त – बनाम नीदरलैंड्स (3:45 PM)
- 27 अगस्त – बनाम इटली (3:45 PM)