Women’s U19 T20 WC 2025: मलेशिया में हुए अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में टीम इंडिया चैंपियन बनी है. खिताबी मुकाबला 2 फरवरी को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारत अजेय रहते हुए टूर्नामेंट जीतने में सफल रहा. फाइनल मैच के एक दिन बाद ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है, जिसमें भारत की 4 स्टार खिलाड़ियों ने जगह बनाई, जबकि रनरअप रही साउथ अफ्रीका से 2 खिलाड़ी शामिल हैं. आईसीसी ने इस टीम की कमान साउथ अफ्रीका की केला रेनेक को दी गई है.
A whopping FOUR stars from champions India and a further two players from runners up South Africa 😲
Revealing the Women's #U19WorldCup Team of the Tournament ⬇️https://t.co/5OsSr9uSNA---Advertisement---— ICC (@ICC) February 3, 2025
भारत की इन 4 खिलाड़ियों ने बनाई जगह
1. गोंगडी तृषा (भारत)
इस भारतीय ऑलराउंडर ने पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से कमाल किया. कुल 7 मैचों में 77.25 की औसत से 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा. पूरे टूर्नामेंट में उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 147.14 का था. इस बढ़िया प्रदर्शन के लिए तृषा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्होंने फाइनल में नाबाद 44 रन बनाए और 3 विकेट भी निकाले थे.
2. जी कमालिनी (भारत)
16 साल की इस खिलाड़ी ने भारत के लिए ओपनिंग में कमाल किया. उन्होंने 7 मैचों में 35 की औसत से 143 रन बनाए. खास बात ये रही कि उनके बल्ले से 23 चौके निकले. हालांकि जी कमालिनी फाइनल मुकाबले में भले ही सिर्फ 8 रन बना सकी थीं, इसके बाद भी आईसीसी ने उन्हें टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह दी है.
3. आयुषी शुक्ला (भारत)
आयुषी शुक्ला ने टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मैच को छोड़कर सभी मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ आठ रन देकर 4 विकेट लिए थे, जो सबसे बढ़िया प्रदर्शन था. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 2 अहम विकेट लिए.उन्होंने 7 मैचों में 3.01 की इकॉनमी से 14 शिकार किए.
4. वैष्णवी शर्मा (भारत)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल की रहने वाली वैष्णवी ने इस टूर्नामेंट में गेंद से कमाल किया. वो सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाली बॉलर हैं. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल कुल 22 ओवर डाले और 74 रन खर्च किए. उनकी फिरकी के सामने विरोधी टीमें के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज बेबस दिखे. खास बात ये है कि वैष्णवी ने इस सीजन हैट्रिक ली, वो भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाली इकलौती गेंदबाज हैं.
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट
गोंगडी तृषा (भारत)
जेम्मा बोथा (साउथ अफ्रीका)
डेविना पेरिन (इंग्लैंड)
जी कमालिनी (भारत)
काओइमहे ब्रे (ऑस्ट्रेलिया)
पूजा महतो (नेपाल)
केला रेनेक (साउथ अफ्रीका)- कप्तान
केटी जोन्स (इंग्लैंड) – विकेटकीपर
आयुषी शुक्ला (भारत)
चामोडी प्रभोदा (श्रीलंका)
वैष्णवी शर्मा (भारत)
नथाबिसेंग निनी (दक्षिण अफ्रीका)
ये भी पढ़ें: U-19 WC जीतने वाली टीम इंडिया को BCCI का बड़ा तोहफा, इनाम में मिलेंगे इतने करोड़ रुपए