---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women’s WC 2025: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही टीम इंडिया पर हुई करोड़ों की बारिश, BCCI और ICC ने कर दिया मालामाल

Women's WC 2025 Prize Money: टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईसीसी खिताब पर कब्जा कर लिया है. भारतीय महिला टीम ने इतिहास में पहली बार कोई आईसीसी का खिताब जीता है. इस जीत के बाद टीम इंडिया के ऊपर करोड़ों की बारिश हो गई है. बीासीसीआई के साथ-साथ आईसीसी ने भी टीम को मालामाल कर दिया है.

Team India Prize Money
Team India Prize Money

Women’s WC 2025 Prize Money: महिला टीम इंडिया ने भी आखिरकार इस बार विश्व कप खिताब जीतने का अधूरा सपना पूरा कर लिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाई प्रेशर मुकाबले में दम दिखाया और दमदार नजर आ रही साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी. फाइनल मैच में 52 रनों से जीत हासिल कर भारतीय बेटियों ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया है. 

दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करते जीत की नींव रखी. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के ऊपर करोड़ों की बारिश हो गई है. आईसीसी की प्राइज मनी के बाद बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया को मालामाल करने का काम किया है. आइए आपको भी बताते है कि टीम को कितनी प्राइज मनी मिली है.

---Advertisement---

बीसीसीआई ने टीम को दिए 51 करोड़

टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई की तरफ से ऐलान कर दिया गया है कि चैंपियन टीम को 51 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर दिए जाएंगे. बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया की तरफ से ये ऐलान किया गया है. इस खिताबी राशि का वितरण किस प्रकार किया जाएगा इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. 

---Advertisement---

आईसीसी की तरफ से खिताब पर कब्जा करने वाली टीम के लिए प्राइज मनी का ऐलान काफी पहले ही किया जा चुका था. पिछली बार की तुलना में इस बार की इनामी राशि बहुत ज्यादा है. आईसीसी की तरफ से इस बार पूरे टूर्नामेंट के लिए कुल इनामी राशि लगभग 123 करोड़ रुपये रखी गई थी. वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 39.55 करोड़ रुपये दिए जाएंगे तो वहीं उपविजेता टीम को 19.88 करोड़ रूपये दिए जाएंगे. 

शेफाली ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

फाइनल में गेंद और बल्ले से टीम इंडिया के लिए धमाल मचाने वाली शेफाली वर्मा को उनका शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 78 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 7 ओवर फेंकते हुए महज 36 रन खर्च किए और 2 अहम विकेट चटकाए. इसी के साथ टूर्नामेंट में अपने ऑलराउंड खेल से हर किसी का दिल जीतने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने टूर्नामेंट में 22 विकेट हासिल किए तो वहीं फाइनल में पंजा खोल टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़िए- भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियन बनने पर PM मोदी और अमित शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.