ICC Women’s World Cup 2025: भारत में ऐसे लाइव देख पाएंगे सभी मैच, विदेशों में इन चैनल्स पर होगी स्ट्रीमिंग, देखें लिस्ट
ICC Women’s World Cup 2025: 2 दिन बाद महिला वनडे विश्व कप 0225 का आगाज होने जा रहा है. 8 टीमें खिताब के लिए दम लगाएंगे. आईसीसी ने 27 सितंबर को ये साफ कर दिया है कि भारत में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कैसे होगी. पूरी दुनिया के फैंस मैचों को कहां लाइव देख पाएंगे. आइए पूरे डिटेल जानते हैं.

ICC Women’s World Cup 2025: जैसे ही 28 तारीख को एशिया कप 2025 की धूम खत्म होगी तो फिर 2 दिन बाद यानी 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज हो जाएगा. महिलाओं का ये वर्ल्ड कप इस बार श्रीलंका और भारत की मेजबानी में होने जा रहा है. 30 सितंबर से शुरू होकर ये सीजन 2 नवंबर तक चलेगा, जिसमें कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. 27 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने ने बड़ा ऐलान किया और बताया कि आखिर इस टूर्नामेंट को भारत और भारत के बाहर दूसरे देशों में कैसे लाइव देखा जा सकता है.
All the details on how you can watch the #CWC25 across the globe 📺 👀https://t.co/lroypT7cuV
---Advertisement---— ICC (@ICC) September 27, 2025
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच भारत बनाम श्रीलंका गुवाहाटी में होगा और फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगी. टीम इंडिया कभी भी विश्व कप नहीं जीत पाई है, ऐसे में उसके पास अपने घर में खिताब उठाने का बढ़िया मौका होगा. आइए नीचे जानते हैं टूर्नामेंट के मैच कब और कहां लाइव देख सकेंगे.
भारत में ऐसे देख पाएंगे वर्ल्ड कप
अगर आप भारत में महिला वर्ल्ड कप के सभी मैच लाइव देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाना होगा. वहीं अगर मोबाइल पर आप लाइव मैच देखना चाहते हैं तो फिर जिओ हॉटस्टार एप पर जाना होगा. इस बार खास बात ये है कि भारत के सभी मैच, सेमीफाइनल और फाइनल हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी दिखाए जाएंगे. यही फीड बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान में भी उपलब्ध होगी.
रेडियो पर पर होगा कवरेज
महिला विश्व कप 2025 के सभी मैचों का कवरेज रेडियो पर भी होगा. भारत में ऑल इंडिया रेडियो (AIR) पर कमेंट्री सुनाई जाएगी, जबकि इंग्लैंड में BBC Radio 5 Live Sports Extra पर इसे कवर किया जाएगा. फैंस पूरी दुनिया में ICC.tv ऐप पर लाइव रेडियो कमेंट्री सुन सकेंगे.
भारत के बाहर ऐसे देख सकेंगे महिला विश्व कप 2025 के सभी मैच (Women’s World Cup 2025 broadcast And Live Streaming details)
- श्रीलंका- महाराजा टीवी और sirasatv.lk
- अमेरिका और कनाडा- Willow TV
- कैरेबियन और साउथ अमेरिका- ESPN और Disney+
- इंग्लैंड- Sky Sports Cricket (29 मैच Sky Sports Main Event पर भी)
- ऑस्ट्रेलिया- Amazon Prime Video (फ्री)
- न्यूजीलैंड- Sky TV
- पाकिस्तान- PTV, Ten Sports, Tamasha App
- बांग्लादेश- T-Sports और Toffee (TSM)
- मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका- CricLife और Starzplay
- अफ्रीका- SuperSport
- सिंगापुर- StarHub
- मलेशिया और हांगकांग- Astro Cricket
- पैसिफिक आइलैंड्स- PNG Digicel
- बाकी सभी देशों के लिए- ICC.tv
ये भी पढ़ें: ‘वो 6 गेंदों पर 6 छक्के मारेगा’, Mohammad Kaif ने इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर कर दी भविष्यवाणी