IND W vs ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?
IND W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. सेमीफाइनल के लिहाज से भारत को इस मैच में हर हाल में जीतना जरूरी है. इस अहम मुकाबले के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर भारतीय प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव कर सकती हैं.

IND W vs ENG W, Team India Playing XI Prediction: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम अपने पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी. यह मैच रविवार, 19 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. शुरुआती दो मैचों में जीत के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी. लगातार दो हार से भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. टूर्मानेंट में अपनी उम्मीदों जिंदा रखने के लिए भारतीय टीम को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
भारतीय टीम को पहले दोनों मैचों में गेंदबाजों के दम पर जीत मिली थी, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजी में कमी देखने को मिली. ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर अब अपनी पुरानी गलती से सीखते हुए एक छठा गेंदबाज खिलाने का फैसला कर सकती हैं. मैच से पहले आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI कैसी हो सकती हैं.
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल करेंगी ओपनिंग!
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय ओपनिंग में फिर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल को मौका मिल सकता है. स्मृति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी की थी, लेकिन बाकी मैचों में उनका बल्ला शांत ही रहा. वहीं, प्रतिका ने कई मैचों में अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन उसे लंबी पारी में नहीं बदल सकीं. हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत और टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका दे सकती हैं.
मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपिंग
वहीं, तीसरे नंबर पर हरलीन देओल को उतारा जा सकता है. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज बैटिंग करने उतर सकती हैं. हालांकि, दोनों अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं, इसलिए उन पर भी नजरें होंगी. वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें फिर से मौका मिल सकता है. ऋचा घोष विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगी.
गेंदबाजी में बदलाव तय!
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को प्लेइंग XI में वापस लाया जा सकता है. टीम को उनकी कमी साफ महसूस हुई है. रेणुका के आने पर अमनजोत कौर बाहर बैठना पड़ा सकता है. पिछले दोनों मैचों में वह अंतिम ओवर्स में रन रोकने या विकेट लेने में नाकामयाब साबित हुईं. डेथ ओवरों में अच्छा करने के लिए रेणुका को खिलाने की जरूरत है. युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की हैं. वहीं, स्पिनर राधा यादव या तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर/रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, राधा यादव/अरुंधति रेड्डी.