---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women’s World Cup 2025: न्यूजीलैंड की जीत से बदल गई Points Table की तस्वीर, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. बांग्लादेश के खिलाफ कीवी टीम ने 100 रनों के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड की इस जीत से भारत के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Women’s World Cup 2025
Women’s World Cup 2025

Women’s World Cup 2025 Points Table: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 11वें मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने धमाकेदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 100 रनों से हरा दिया. लगातार दो मैच हारने के बाद कीवी टीम ने आखिरकार जीत का स्वाद चखा. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम ने पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई और 7वें से सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बांग्लादेश की टीम छठे नंबर पर फिसल गई है. वहीं, न्यूजीलैंड की इस जीत से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब हर मैच में दम दिखाना होगा.

न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें

श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने तीसरे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, अब भारतीय टीम के अगले तीन मुकाबले बेहद कठिन होने वाले हैं. भारत की टक्कर अब 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और फिर 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड जैसी मजूबत टीम से होगी.

---Advertisement---

अगर टीम इंडिया ने अगले तीन मुकाबलों में से एक या दो भी गंवा दिए तो सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो सकती है. यानी अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो अब हर मैच में दम दिखाना होगा. फिलहाल टीम इंडिया तीन में से दो मैच जीतकर 4 अंको के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 5 अंको के साथ टॉप पर कब्जा जमाए रखा है, जबकि इंग्लैंड की टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक अपराजित हैं.

महिला वर्ल्ड कप 2025 का पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतेहारेटाईनो रिजल्ट (NR)अंकनेट रन रेट (NRR)
ऑस्ट्रेलिया महिला320015+1.960
इंग्लैंड महिला220004+1.757
भारत महिला321004+0.953
दक्षिण अफ्रीका महिला321004-0.888
न्यूज़ीलैंड महिला312002-0.245
बांग्लादेश महिला312002-0.357
श्रीलंका महिला201011-1.255
पाकिस्तान महिला303000-1.887

पाकिस्तान का सबसे बुरा हाल

महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान का हाल सबसे बुरा है. टूर्नामेंट में लगातार तीन मैचों हारने के बाद पाकिस्तानी टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी आठवें स्थान पर है. पाकिस्तान को बांग्लादेश, भारत और ऑस्ट्रेलिया तीनों ने करारी मात दी है. अब पाकिस्तानी टीम को 15 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है. अगर टीम ये मैच भी हार जाती है, तो उसके लिए सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया

वहीं, मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए थे. कीवी टीम के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने 63 और ब्रूक हैलीडे ने 69 रन की शानदार पारियां खेलीं. सोफी ने इस दौरान दो छक्के लगाकर महिला वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रन पर सिमट गई. टीम की 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. न्यूजीलैंड के लिए जेस कर और ली ताहुहू ने 3-3 विकेट लिए, जबकि रोजमेरी मेयर को 2 और एमेली कर व एडन कार्सन को 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें- Asia Cup ट्रॉफी लेकर भागना मोहसिन नकवी को पड़ेगा भारी! BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, ICC करेगी कार्रवाई?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.