---Advertisement---

 
क्रिकेट

World Cup में टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका, ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद ICC ने सुनाई कड़ी सजा

Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम को अब एक और बड़ा झटका लगा है. ICC ने मैच में स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर मैच फीस का पांच प्रतिशत का जुर्माना लगाया है.

Indian Women's Cricket Team
Indian Women's Cricket Team

ICC Fined Team India, Women’s World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. रविवार (12 अक्टूबर) को विशाखापत्तनम में खेले गए अहम मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 330 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारू टीम ने एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया था. वहीं, इस हार के बाद अब ICC ने टीम इंडिया को कड़ी सजा सुनाई है. मैच में एक गलती के कारण पूरी टीम पर फाइन लगा है.

ICC ने भारतीय टीम पर ठोका जुर्माना

दरअसल, ICC ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर मैच फीस का पांच प्रतिशत का जुर्माना लगाया है. उस मैच में भारतीय टीम निर्धारित समय से एक ओवर पीछे चल रही थी. यह जुर्माना आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के मिशेल पेरेरा ने लगाया. आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट की आर्टिकल 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

---Advertisement---

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती और जुर्माना स्वीकार कर लिया है. ऐसे में औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं थी. मैदानी अंपायर सू रेडफर्न और निमाली पेरेरा के साथ-साथ तीसरे अंपायर किम कॉटन और चौथे अंपायर जैकलीन विलियम्स ने भारतीय टीम पर फाइन लगाया.

वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर टीम इंडिया

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम लगातार दो मैच हारकर मुश्किल में आ गई है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें दो जीते और दो हारे हैं. भारत को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है. इससे टीम के लिए सेमीफाइनल की राह काफी कठिन हो गई है. टीम इंडिया को 19 अक्टूबर से इंग्लैंड से भिड़ना है. अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर जाएगी.

भारतीय टीम फिलहाल 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों के बाद 7 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका 6-6 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं, न्यूजीलैंड 5वें, बांग्लादेश छठे, श्रीलंका सातवें और पाकिस्तान आठवें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित-कोहली को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल की बादशाहत पर भी मंडराया खतरा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.