---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women’s World Cup 2025: लगातार दो हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानें क्या है समीकरण

Womens World Cup 2025: भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाता दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. हालांकि, टीम के पास अब भी क्वालीफाई करने का मौका है.

Women's World Cup 2025
Women's World Cup 2025

Women’s World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है. साउथ अफ्रीका से हारने के बाद, टीम इंडिया को रविवार को अपने चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे.

जवाब में कप्तान एलिसा हीली ने शानदार 142 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 331 रनों के बड़े टारगेट को हासिल कर मैच जीत लिया. लगातार दो हार से टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. हालांकि, भारतीय टीम के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. तो चलिए जानते हैं क्या है समीकरण.

---Advertisement---

पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर भारत

महिला वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल की जंग अब रोमांच हो गई है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब सिर्फ जीत हार नहीं, बल्कि नेट रन रेट भी महत्वपूर्ण रहने वाला है. भारतीय टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और दो में हार मिली है. भारत इस समय 4 अंकों और +0.677 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर बन हुई है और सेमीफाइनल की दौड़ में अब भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया चार मुकाबलों के बाद 7 अंक और +1.353 के बेहतर नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि इंग्लैंड 6 अंक और +1.864 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, साउथ अफ्रीका भी 4 अंकों के साथ भारत के करीब है, लेकिन उसके -0.888 के खराब नेट रन रेट की वजह से भारत आगे है. वहीं, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खाते में 2-2 अंक हैं, जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान अब तक टूर्नामेंट में जीत का खाता भी नहीं खोल पाए हैं.

---Advertisement---

सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अब 3 लीग मुकाबले खेलने हैं और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये तीनों मैच हर हाल में जीनते ही होंगे. भारत का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से, 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से और फिर 26 अक्टूबर को बांग्लादेश से हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इन टीमों को सिर्फ हराना नहीं, बल्कि बड़े अंतर से हराना होगा. साथ ही, टीम को ये भी उम्मीद भी रखनी होगी कि साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड अपने आने वाले मैचों में से कम से कम एक हारें.

टीम इंडिया को कोशिश करनी होगी कि उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से बेहतर रहे, तभी सेमीफाइनल का टिकट मिल पाएगा. भारत अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. वहीं, अगर भारतीय टीम अगले 3 मैचों में से एक भी हार जाती है, तो फिर उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा और उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा.

महिला वर्ल्ड कप 2025 का पॉइंट्स

महिला वर्ल्ड कप 2025 का पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया43071.353
इंग्लैंड33061.864
भारत42240.682
साउथ अफ्रीका3214-0.888
न्यूजीलैंड3122-0.245
बांग्लादेश3122-0.357
श्रीलंका3021-1.526
पाकिस्तान3030-1.887

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2025: 38 टीमें, 138 मुकाबले… 65 दिनों तक दिखेगा गजब का रोमांच, जानें टूर्नामेंट का फॉर्मेट, टीमें और वेन्यू से जुड़ी सभी जानकारी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.