World Athletics Championship 2025: आज एक्शन में होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, यहां लाइव देख पाएंगे इवेंट
World Athletics Championship 2025: भारत के स्टार भालाफेंक नीरज चोपड़ा आज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जलवा दिखाने मैदान पर उतरेंगे. वो टोक्यो में मौजूद जापान नेशनल स्टेडियम में क्वालिफिकेशन राउंड में भाला फेंकते दिखेंगे. ये इवेंट कितने बजे शुरू होगा, इसे लाइव कैसे देखा जा सकता है? इस बारे में हमने जरूरी डिटेल यहां उपलब्ध कराई है.

World Athletics Championship 2025: एक तरफ जहां जहां यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है तो वहीं टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 चल रही है. 13 से 21 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में आज का दिन भारत के लिए बेहद खास है. भारतीय दल की कमान संभाल रहे ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा भाला फेंकेंगे. आज वो सबसे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेंगे, फिर कल यानी 18 सितंबर को अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड करने उतरेंगे.
नीरज के साथ सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव भी भाला फेंकते हुए दिखाई देंगे. यह पहला मौका है, जब भारत के चार खिलाड़ी एक ही फील्ड इवेंट (जैवलिन थ्रो) में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं.
IT'S NEERAJ CHOPRA IN ACTION DAY 🇮🇳🚀 https://t.co/nd6O3GjfC8 pic.twitter.com/39Z5CJlM0Y
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 16, 2025
इस चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विनर अरशद नदीम और जर्मनी के डायमंड लीग चैंपियन जूलियन वेबर से कड़ी चुनौती मिलेगी. चोपड़ा 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार अरशद नदीम का सामना करेंगे. इससे पहले नीरज ने 2023 में बुडापेस्ट में खेली गई पिछली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. अब देखना होगा कि इस बार वो अपना खिताब कैसे डिफेंड करते हैं.
अब सवाल ये है कि आखिर नीरज चोपड़ा का मैच कहां और कितने बजे दिखेगा? तो जान लीजिए कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हर दिन दो सेशन में मुकाबले हो रहे हैं. सुबह का सत्र भारतीय समयनुसार सुबह 4:00 बजे से 9:00 बजे तक चलता है, फिर दूसरा सेशन दोपहर 2:00 बजे शुरू होता है. जैवलिन में ग्रुप ए का क्वालिफिकेशन राउंड 3 बजकर 40 मिनट पर होगा, जबकि ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड 5 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा.
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप में रुका भारतीय टीम का विजयी रथ, सुपर-4 में चीन से मिली करारी हार
कितने बजे से शुरू होगा नीरज चोपड़ा का इवेंट?
नीरज चोपड़ा ग्रुप ए का हिस्सा हैं. इसलिए वो आज दोपहर 3.40 बजे से प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि अरशद नदीम ग्रुप बी में हैं, वो शाम 5.15 बजे से प्रतिस्पर्धा करेंगे. वहीं 18 सितंबर को जैवलिन थ्रो का फाइनल दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर शुरू होगा.
फैंस वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मुकाबले कहां देख पाएंगे?
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं. इस चैंपियनशिप के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास ही हैं भारत में JioHotstar पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है.
भारत के कुल 19 एथलीट गए हैं
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम में 19 एथलीट हैं, इनमें 14 पुरुष और 5 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. ये सभी प्लेयर्स स्प्रिंट, लंबी दूरी की दौड़, जंप, थ्रो और रेस वॉक जैसे गेम्स में जलवा दिखाने उतरेंगे. टीम का नेतृत्व ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा कर रहे हैं, जो इस टूर्नामेंट में जैवलिन थ्रो में अपना खिताब डिफेंड करने उतर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: बजरंग पूनिया पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप में रुका भारतीय टीम का विजयी रथ, सुपर-4 में चीन से मिली करारी हार