---Advertisement---

 
क्रिकेट

WCL 2025: सभी 6 टीमों के कप्तानों की लिस्ट आई सामने, टीम इंडिया को लीड करेंगे युवराज सिंह, PAK की किसे मिली कमान?

World Championship of Legends 2025 All Six Teams Captain: इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का मंच तैयार है. सभी 6 टीमों के कप्तानों की लिस्ट सामने आ चुकी है.

World Championship of Legends 2025
World Championship of Legends 2025

World Championship of Legends 2025 All Six Teams Captain: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे स्टार हुए, जिन्होंने सालों तक अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. क्रिकेट की दुनिया में वो लीजेंड के तौर पर पहचाने गए. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब एक बार फिर ये दिग्गज जलवा दिखाने लौट रहे हैं. 18 जुलाई 2025 से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे World Championship of Legends के दूसरे सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते दिखेंगे.

WCL 2025 के दूसरे सीजन का पहला मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होगा. इस सीजन 6 टीमें हिस्सा ले रहे हैं, सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. आइए जानते हैं टीम इंडिया को इस लीग में कौन लीड करेगा?

---Advertisement---

टीम इंडिया की कप्तानी युवराज सिंह करेंगे, जबकि पाकिस्तान टीम की कमान शाहिद अफरीदी के हाथों में होगी. वेस्टइंडीज चैंपियंस को क्रिस गेल लीड करेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेट ली को लीडर चुना है. साउथ अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स जबकि इंग्लैंड चैंपियंस की कमान इयोन मोर्गन के हाथों में रहने वाली है.

WCL 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमों के कप्तानों की लिस्ट

  • दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस – एबी डिविलियर्स
  • इंडिया चैंपियंस- युवराज सिंह
  • वेस्टइंडीज चैंपियंस – क्रिस गेल
  • ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस- ब्रेट ली
  • इंग्लैंड चैंपियंस- इयोन मोर्गन
  • पाकिस्तान चैंपियंस – शाहिद अफरीदी

इंडिया चैंपियंस की टीम इस तरह है

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, वरुण एरोन.

पाकिस्तान चैंपियंस की टीम इस तरह है

शाहिद अफरीदी (कप्तान), शोएब मकसूद, मिस्बाह-उल-हक, आसिफ अली, शरजील खान, यूनिस खान, शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, कामरान अकमल (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, वहाब रियाज, सईद अजमल.

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम इस तरह है

ब्रेट ली (कप्तान), शॉन मार्श, क्रिस लिन, कैलम फर्ग्यूसन, रॉब क्विनी, डी आर्सी शॉर्ट, बेन कटिंग, मोइसेस हेनरिक्स, डेनियल क्रिश्चियन, जोश हैसटिंग्स, स्टीव ओकीफी, बेन डंक (विकेटकीपर), पीटर सिडल, नाथन कूल्टर नाइल.

इंग्लैंड चैंपियंस की टीम इस तरह है

इयोन मॉर्गन (कप्तान), एलिस्टर कुक, इयान बेल, मोईन अली, समित पटेल, रवि बोपारा, उस्मान अफजल, दिमित्री मस्कारेन्हास, टिम एम्ब्रोस (विकेटकीपर), फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), रेयान साइडबॉटम, अजमल शहजाद, स्टुअर्ट मीकर, क्रिस ट्रेमलेट, लियाम प्लंकेट.

साउथ अफ्रीका की टीम इस तरह है

एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, रिचर्ड लेवी, सारेल एर्वी, एल्बी मोर्केल, जेजे स्मुट्स, जीन-पॉल डुमिनी, क्रिस मॉरिस, डेन विलास (विकेटकीपर), मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), डुआने ओलिवियर, एरोन फांगिसो, इमरान ताहिर, हार्डुस विलजोएन, वेन पर्नेल.

वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम इस तरह है

क्रिस गेल (कप्तान), लेंडल सिमंस, शिवनारायण चंद्रपॉल, कीरोन पोलार्ड, डेव मोहम्मद, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किंस (विकेटकीपर), चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर), शेल्डन कॉटरेल, शन्नोन गैब्रियल, फिडेल एडवर्ड्स, निकिता मिलर, एश्ले नर्स, सुलेमान बेन.

पिछले सीजन कौन बना था चैंपियंस?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहसे सीजन में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. टीम ने युवराज सिंह की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. अब एक बार फिर इंडिया चैंपियंस खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें: WCL T20 Live Streaming: 18 जुलाई से जमीन पर उतरेंगे ‘सितारे’, भारत में ऐसे लाइव देख पाएंगे सभी मुकाबले

Ishan Kishan Birthday: कभी टीम इंडिया के थे स्टार, अब कर रहे वापसी का इंतजार, इस एक गलती ने ईशान किशन को कर दिया टीम से बाहर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.