---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK मैच रद्द होने के बाद WCL ऑर्गेनाइजर को बड़ा झटका, इस बड़े स्पॉन्सर ने भी पीछे खींचे हाथ

World Championship Of Legends 2025: इंग्लैंड के एजबेस्टन में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के तहत होने वाले IND vs PAK मैच पर बवाल मचा हुआ है. इसे आधिकारिक तौर पर रद्द किए जाने के बाद आर्गनाइजर को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि लीग के एक बड़े स्पॉन्सर ने भी इसका बायकाट कर दिया है.

IND vs PAK
IND vs PAK

World Championship Of Legends 2025: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होने वाला भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला अब नहीं होगा. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के तहत 20 जुलाई को यह मैच खेला जाना था, लेकिन खिलाड़ियों और फैंस के विरोध को देखते हुए आयोजकों ने इसे रद्द करने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं आयोजकों ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि यह मैच अब नहीं होगा और उन्होंने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है. इस फैसले के बाद टूर्नामेंट के एक बड़े स्पॉन्सर EaseMyTrip ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. EaseMyTrip ने देर रात एक्स पर पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि वे पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे.

ईज़ माय ट्रिप का सख्त स्टैंड

EaseMyTrip ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले WCL के साथ 5 साल का स्पॉन्सरशिप करार किया था, लेकिन उन्होंने शुरुआत से ही आयोजकों को स्पष्ट कर दिया था कि वे किसी ऐसे मैच को समर्थन नहीं देंगे जिसमें पाकिस्तान की टीम शामिल हो. कंपनी ने यह भी दोहराया कि वे सिर्फ टीम इंडिया का समर्थन करते हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे.

---Advertisement---

EaseMyTrip ने अपने बयान में लिखा कि ‘हम इंडिया चैंपियंस का समर्थन गर्व से जारी रखते हैं और अपनी टीम के साथ मजबूती से खड़े हैं, लेकिन एक सिद्धांत के तौर पर, हम किसी ऐसे मैच का समर्थन या प्रचार नहीं करते जिसमें पाकिस्तान शामिल हो.’ आखिर में एक संदेश भी जोड़ा है, जिसमें लिखा कि ‘चलो कप घर लाएं, भारत हमेशा पहले.’

---Advertisement---

आयोजकों की मुश्किलें बढ़ीं

अब WCL आयोजकों पर दबाव और बढ़ गया है. भारत-पाक मुकाबले हमेशा से हाई-प्रोफाइल रहे हैं, लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग है. फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया फिर खिलाड़ियों ने भी खेलने से साफ इनकार कर दिया. इस तरह आयोजकों पर दबाव बना और उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मैच रद्द कर दिया. इस पूरे विवाद ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि फैंस की भावनाएं और देशहित सबसे ऊपर हैं. EaseMyTrip जैसे ब्रांड का स्टैंड बाकी कंपनियों और आयोजकों के लिए भी एक मजबूत संदेश है. अब देखने वाली बात होगी कि बाकी मैचों और टूर्नामेंट के लिए आर्गनाइजर क्या रास्ता निकालते हैं.

आखिर क्यों मचा है ये पूरा बवाल

इस पूरे बवाल की कहानी दोनों देशों के बीच तनाव से जुड़ी है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जिसके बाद हर स्तर पर पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग तेज हो गई थी. इस कायराना हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और हमला करने वालों को पाकिस्तान में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ चुका है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका था जब भारत-पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होने वाली थी, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर इसका खूब विरोध हुआ. फिर खिलाड़ियों ने भी खेलने से साफ इनकार कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार वाले खिलाड़ियों में पहलना नाम हरभजन सिंह का आया था, फिर शिखर धवन, इरफान पठान जैसे स्टार खिलाड़ियों ने भी खेलने से मना कर दिया. आखिर में बोर्ड को झुकना पड़ा.

ये भी पढ़ें:  ENG vs IND 4th Test: 10 विकेट लिए, दूसरा टेस्ट भी जिताया, अब मैनचेस्टर में नहीं खेलेगा ये स्टार! वजह है हैरान करने वाली

ENG vs IND 4th Test: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, आकाशदीप को रेस्ट, बुमराह हैं तैयार, नए खिलाड़ी ने भी मारी एंट्री

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.