WCL 2205: 3 मैच 3 हार, इंग्लैंड में जीत को तरस गई भारतीय टीम, 1 शतक पड़ा पूरी टीम पर भारी
WCL 2025 में खेल रही भारतीय टीम 'इंडिया चैंपियंस' अपने शुरुआती तीनों मैच हार चुकी है. तीसरे मैच में उसे 23 रनों से हार झेलनी पड़ी. एक शतक पूरी टीम पर भारी पड़ा. आइए जानते हैं मैच में क्या-क्या हुआ...

WCL 2205: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट भारत ने ड्रॉ कराकर खत्म किया. इस मैच में टीम इंडिया पूरी तरह बैकफुट पर थी, लेकिन चौथे और 5वें दिन कमाल की बैटिंग करके टीम इंडिया ने मुकाबला ड्रॉ कराया. जिसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है, जिस मैदान पर यह मुकाबला हुआ उससे 70 किलोमीटर दूर 27 जुलाई को ही एक अहम मुकाबला खेलने उतरी इंडिया चैंपियंस की हालत खराब दिखी. यह तीसरा मुकाबला था, जिसमें उसे लगातार हार झेलनी पड़ी. इंडिया चैंपियंस युवराज सिंह की कप्तानी में इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियन ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में खेल रही है, पहले 3 मैचों में उसकी जीत का खाता नहीं खुला. तीसरे मुकाबले में उसे इंग्लैंड ने 23 रनों से हराया. इंग्लिश टीम की तरफ से एक खिलाड़ी द्वारा लगाया गया शतक पूरी टीम इंडिया पर भारी पड़ गया.
🔥 Vintage Bopara! 💯
Ravi Bopara rolls back the years with a classy century against India! 🇮🇳💥
Pure elegance, timing, and intent — this one’s for the highlight reels! 🏏🙌#RaviBopara #CenturyKing #WCL2025 #IndiaVsEngland #CricketLegend #BoparaMagic #WCL #CricketHighlights… pic.twitter.com/KIZ8J5yKw7---Advertisement---— Sports Eye (@MySportsEye) July 28, 2025
WCL का दूसरा सीजन इंग्लैंड में ही चल रहा है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें सभी देशों के रिटायर्ड खिलाड़ी खेल रहे हैं. पिछले साल इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली इंडिया चैंपियंस इस बार जीत को तरस गई है. 27 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ खेले अपने तीसरे और आखिरी लीग मैच में भी युवराज सेना हार गई. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट टखोकर 223 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 200 रनों तक ही पहुंच सकी और 23 रनों से मैच गंवा दिया.
India Champions in action
class, power, and pure cricketing magic! pic.twitter.com/ytkOnuEqtG---Advertisement---— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 27, 2025
रवि बोपारा का शतक पड़ा भारी
भारतीय टीम के खिलाफ इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए रवि बोपारा ने शतक जमाया. ये वही रवि हैं, जो भारत के पंजाब से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने इंडिया चैंपियंस के खिलाफ सिर्फ 51 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया. वो आखिर तक नाबाद रहे और 55 गेंदों में 110 रन जड़े, जिसमें 8 छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. उन्होंने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बारिश की और इंडिया के बॉलर्स की खूब पिटाई भी.
टीम इंडिया का सफर खत्म, किसके बीच होगा फाइनल?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूसरे सीजन में इंडिया चैंपियंस को सबसे पहले साउथ अफ्रीका ने 88 रनों से हराया. फिर उसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मात दी. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 23 रनों से हराया. इस तरह WCL 2025 में टीम इंडिया का सफर खत्म हुआ. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को होगा, इस बार साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं, जिन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: कौन हैं नारायण जगदीशन? जिन्हें पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में Team India में मिली एंट्री
ENG vs IND: इंजरी रिप्लेसमेंट को लेकर गंभीर के बयान से सहमत नहीं हैं स्टोक्स, कह दी ये बात