---Advertisement---

 
क्रिकेट

WCL T20 Live Streaming: 18 जुलाई से जमीन पर उतरेंगे ‘सितारे’, भारत में ऐसे लाइव देख पाएंगे सभी मुकाबले

WCL T20 Live Streaming: क्रिकेट फैंस को संन्यास ले चुके दिग्गजों का जलवा एक बार फिर देखने को मिलने वाला है. आज से इंग्लैंड में  वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है.

WCL T20 Live Streaming
WCL T20 Live Streaming

WCL T20 Live Streaming: इन दिनों क्रिकेट मैचों की धूम है. टीम इंडिया जहां इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है वहीं दूसरी टीमें भी एक दूसरे के खिलाफ अलग-अलग फॉर्मेट में दो दो हाथ कर रही हैं. इस बीच आज यानी 18 जुलाई से इंग्लैंड में ही दिग्गजों का ‘मेला’ लगना है, क्योंकि आज से वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होगा. बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में होने वाले इस मैच को भारत में रात 9 बजे से देखा जा सकता है. इस टूर्नामेंट में संन्यास ले चुके दिग्गज जलवा दिखाने मैदान पर उतरेंगे. कुल 6 देशों के टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सीजन टीम इंडिया ने ही जीता था. इसलिए वो इस बार अपना खिताब डिफेंड करने उतरेगी. दूसरे सीजन में कुल 18 मैच होंगे, जो 4 वेन्यू पर खेले जाना है.20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. इस बार भी युवराज सिंह की कप्तानी टीम इंडिया जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

---Advertisement---

इस बार डिविलियर्स का भी दिखेगा जलवा

WCL के दूसरे सीजन में कुछ बड़े नाम भी जुड़े हैं. इस बार एबी डिविलियर्स का भी जलवा दिखेगा, जो साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम का हिस्सा हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह के अलावा सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा और हरभजन सिंह जादू दिखाते नजर आएंगे.  वहीं ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम में ब्रेट ली, क्रिस लिन और पीटर सिडल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी होने वाले हैं.

किन टीमों के बीच होंगे सेमीफाइनल मैच?

दूसरे सीजन टॉप-4 पर खत्म करने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच होंगे. फिर 2 अगस्त को फाइनल मुकाबला बर्मिंघम में ही खेला जाएगा. इन सभी मैचों को भारत में आसानी से देखा जा सकता है.

भारत में कैसे लाइव देख पाएंगे ये सभी मुकाबले?

WCL के दूसरे सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी. भारतीय समय के हिसाब से रात 9 बजे यह मैच शुरू होंगे. जिस दिन 2 मैच होना है, उसका पहला मुकाबला शाम 5 बजे से होगा. भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैन कोड की एप और वेबसाइट पर होगी.

WCL सीजन 2 की टीमें

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • इंग्लैंड
  • ऑस्ट्रेलिया
  • दक्षिण अफ्रीका
  • वेस्टइंडीज

WCL 2025 का पूरा शेड्यूल देख

18 जुलाई- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
19 जुलाई-वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका; इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
20 जुलाई- भारत बनाम पाकिस्तान
22 जुलाई- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज; भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
23 जुलाई- ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
24 जुलाई- दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
25 जुलाई- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
26 जुलाई- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया; पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
27 जुलाई- दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया; भारत बनाम इंग्लैंड
29 जुलाई- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान; भारत बनाम वेस्टइंडीज

नॉकआउट चरण के मुकाबले
31 जुलाई- SF1 बनाम SF4
SF2 बनाम SF3 (एजबस्टन, बर्मिंघम)
2 अगस्त- फाइनल (एजबस्टन, बर्मिंघम)

ये भी पढ़ें: Ishan Kishan Birthday: कभी टीम इंडिया के थे स्टार, अब कर रहे वापसी का इंतजार, इस एक गलती ने ईशान किशन को कर दिया टीम से बाहर

किसी और लड़की से बात कर रहे थे शुभमन गिल, तो सारा तेंदुलकर का हुआ ऐसा हाल, VIDEO वायरल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.