WCL 2025: वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम का ऐलान, क्रिस गेल, पोलार्ड, ब्रावो फिर मचाएंगे तबाही, इन दिग्गजों को मिली जगह
World Championship of Legends T20 League Season 2: इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन के लिए तैयार हो जाइए. वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम का ऐलान कर दिया गया है.

World Championship of Legends T20 League Season 2: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हुआ है. इस टीम में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके सभी दिग्गज नजर आएंगे. एक बार फिर फैंस को क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गजों का जलवा देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और यह टूर्नामेंट कहां होगा.
18 जुलाई से आगाज, 2 अगस्त को होगा फाइनल
सीजन 2 रोमांचक होने वाला है. इसकी शुरुआत 18 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबले से होगी. 20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान मुकाबला होगा, जो एजबेस्टन में ही होगा. 31 जुलाई को होने वाले दो सेमीफाइनल और 2 अगस्त को होने वाले ग्रैंड फिनाले सहित नॉकआउट मैच भी एजबेस्टन में ही होंगे.
WCL सीजन 2 की टीमें
- भारत
- पाकिस्तान
- इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया
- दक्षिण अफ्रीका
- वेस्टइंडीज
WORLD CHAMPIONSHIP OF LEGENDS . WEST INDIES CHAMPIONS ARE BACK. #CRICKET pic.twitter.com/zMGyoSKoEg
— TajalNoor (@tajal_noor) June 18, 2025
WCL 2025 का पूरा शेड्यूल
18 जुलाई- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
19 जुलाई-वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका; इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
20 जुलाई- भारत बनाम पाकिस्तान
22 जुलाई- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज; भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
23 जुलाई- ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
24 जुलाई- दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
25 जुलाई- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
26 जुलाई- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया; पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
27 जुलाई- दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया; भारत बनाम इंग्लैंड
9 जुलाई- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान; भारत बनाम वेस्टइंडीज
नॉकआउट चरण
31 जुलाई- SF1 बनाम SF4
SF2 बनाम SF3 (एजबस्टन, बर्मिंघम)
2 अगस्त- फाइनल (एजबस्टन, बर्मिंघम)
वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम इस प्रकार है
शेल्डन कॉट्रेल, डेव मोहम्मद, विलियम्स पर्किन्स, शैनन गैब्रियल, निकिता मिलर, ड्वेन स्मिथ, लेंडल सिमंस, शिवनारायण चंद्रपॉल, एश्ले नर्स, फिडेल एडवर्ड्स, चैडविक वाल्टन, सुलेमान बेन, कीरोन पोलार्ड, क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND 1st Test: पहले टेस्ट के लिए बदल गई टीम इंडिया, गंभीर का ‘चहेता’ उड़ाएगा इंग्लैंड के होश?
पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी का आया ‘तूफान’, शतक जड़ की रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी