World Cup 2011: टीम इंडिया ने 28 सालों के लंबे इंतजार के बाद वनडे विश्व कप अपने नाम किया था. घरेलू मैदान पर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि विश्व कप 2011 का नाम लेने पर युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के योगदान को ही फैंस याद करते हैं. उस टीम में एक और लीडर था, जिसकी अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद भी आज इस खिलाड़ी के बारे में इतनी बात नहीं होती है. इस खिलाड़ी का विश्व कप 2011 जिताने में बेहद अहम रोल था.
Batters win you matches Bowlers win you tournaments Performance of zaheer khan in 2011 wc, one of the unsung heroes along with raina ,one game where zaheer actually excelled was against England pic.twitter.com/eUIfQQdWJB
---Advertisement---— rishu (@rishushukla1991) April 2, 2025
विश्व कप 2011 में इस खिलाड़ी ने मचाया था कहर
टीम इंडिया की कप्तानी भले ही महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे, लेकिन विश्व कप 2011 में गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई जहीर खान ही करते हुए नजर आ रहे थे. विश्व कप में जहीर ने गेंद के साथ लगभग हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. बड़े मैच में तो जहीर का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा था.
विश्व कप 2011 में जहीर खान ने 9 मैच में 18.76 की बेहद शानदार औसत से 21 विकेट अपने नाम किया था. जहीर खान ने 4.83 की इकॉनमी रेट से रन दिए थे. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 23.2 का रहा था. जहीर अनुभवी गेंदबाज होने के कारण मुश्किल समय में ही गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. जहां पर उन्होंने टीम का कमबैक भी कराया था.
ZAHEER KHAN IN 2011 WORLD CUP:
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
Matches – 9
Wickets – 21
Average – 18.76
Strike rate – 23.2
Economy – 4.83
In Quarterfinal – 2/53.
In Semifinal – 2/58.
In Final – 2/60.
He's joint leading Wickettaker in that WC – The GOAT bowling by any bowler in the World Cup History. 🙇 pic.twitter.com/1PkpqUgZB1
ये भी पढ़ें: ODI WC 2011: 90 की औसत से ठोके थे 362 रन, इस बल्लेबाज ने जिताया था टीम इंडिया को विश्व कप
नॉकआउट में दिखा था जहीर खान का अनुभव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जहीर ने 53 रन देकर 2 विकेट हासिल किया. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जहीर खान ने 58 रन देकर 2 विकेट झटके थे. वहीं फाइनल मुकाबले में जहीर खान ने 60 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. फाइनल मुकाबले में जहीर खान ने अपने पहले स्पेल में 5 ओवर डाले थे. जिसमें 6 रन देकर उन्होंने 3 मेडन ओवर फेंका था. जहीर खान इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में शाहिद अफरीदी के साथ नंबर 1 पर थे.
ये भी पढ़ें: ODI WC 2011: आखिरी ICC टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में जमाया था रंग, पाक के खिलाफ खेली थी यादगार पारी