---Advertisement---

 
क्रिकेट

चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले, सामने आई चौंकाने वाले रिपोर्ट

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम से महिला वर्ल्ड कप 2025 के मैच छीने जा सकते हैं, क्योंकि KSCA अबतक पुलिस से अनुमति नहीं ली है. अब आयोजन को तिरुवनंतपुरम शिफ्ट किए जाने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर..

M ChinnaSwamy

M. Chinnaswamy Stadium: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 30 सितंबर से महिला वर्ल्ड कप का आयोजन होना था, लेकिन अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले कराए जाने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) द्वारा बीसीसीआई की ओर से तय समय-सीमा 10 अगस्त तक पुलिस से अनुमति नहीं ली गई, जिसके चलते अब इस मैदान से वर्ल्ड कप मैच छीना जा सकता है.

अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला रद्द होता है तो इस मैदान का विकल्प केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड्स इंटरनेशनल स्टेडियम हो सकता है. फिलहाल बेंगलुरु में 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच उद्घाटन मैच, 3 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, 26 अक्टूबर को भारत बनाम बांग्लादेश, 30 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल और 2 नवंबर को संभावित फाइनल होना तय था. लेकिन अब यह कार्यक्रम बदल सकता है.

---Advertisement---

केरल क्रिकेट एसोसिएशन का बैकअप प्लान तैयार

ग्रीनफील्ड्स स्टेडियम में 21 अगस्त से 7 सितंबर तक केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आयोजन होना है. हालांकि, इसके बाद भी केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार रखते हुए वैकल्पिक योजना भी तैयार कर ली है. अगर जरूरत पड़ी तो केसीएल को किसी और जगह शिफ्ट किया जा सकता है.

---Advertisement---

एक महीने पहले स्टेडियम करना होगा हैंडओवर

आईसीसी की गाइडलाइन के मुताबिक, किसी भी वर्ल्ड कप वेन्यू को टूर्नामेंट शुरू होने से कम से कम एक महीने पहले आयोजकों को हैंडओवर करना अनिवार्य है. ऐसे में बीसीसीआई और आईसीसी को अगले एक सप्ताह के भीतर अंतिम निर्णय लेना होगा, क्योंकि 25 और 27 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में वॉर्म-अप मैच कराने की योजना भी है.

पुलिस अनुमति अब तक नहीं मिली

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कार्यालय के अनुसार सोमवार तक भी KSCA को चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए पुलिस की मंजूरी नहीं मिल सकी थी. उसी दिन मुंबई में ICC ने टूर्नामेंट की 50-दिन की उलटी गिनती की शुरुआत की थी. क्रिकइंफो ने KSCA के CEO शुभेंदु घोष से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

चिन्नास्वामी से हटाई गई मैहराजा ट्रॉफी

KSCA फिलहाल मैहराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट का आयोजन मैसूर में कर रही है, जिसे पहले चिन्नास्वामी में कराने की योजना थी. लेकिन पुलिस से अनुमति न मिलने के कारण उसे स्थानांतरित करना पड़ा, भले ही मैच बंद दरवाजों के पीछे कराने का प्रस्ताव रखा गया था. अब KSCA आखिरी कोशिश के तौर पर वर्ल्ड कप मैचों को सीमित दर्शकों के साथ आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार कर रही है. हालांकि बीसीसीआई इस पर सहमत होगी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

भगदड़ में गई थी 11 लोगों की जान

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर संकट की शुरुआत 4 जून को हुई थी, जब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद आयोजित विजय जुलूस के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसके बाद केएससीए के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई.एस. जयराम ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था. सरकारी जांच समिति ने हाल ही में चिन्नास्वामी को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित करार दिया था. इसके साथ ही जांच समिति ने बड़े आयोजनों को अन्य सुविधाजनक स्थलों पर स्थानांतरित करने की सिफारिश की.

ये भी पढ़ें:- PAK vs WI 3rd ODI: पाकिस्तान की प्लेइंग XI में हुआ बड़ा बदलाव, कप्तान रिजवान ने इस धाकड़ खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.