ICC WTC 2025-27: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद आईसीसी का अगला इवेंट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल है. जोकि जून में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने रहने वाली है. अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के सर्किल से पहले कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. WTC का मजा दोगुना करने के लिए आईसीसी कुछ बड़े फैसले करने के बारे में विचार कर रही है. जिसपर चर्चा बहुत तेज हो गई है.
🚨 MAJOR REFORMS UNDER DISCUSSION FOR WTC 25-27 CYCLE. (The Telegraph)
– Bonus points will be awarded if a team wins by an innings.
– More points will be awarded for wins away from home.
– Victories against higher-ranked teams will be worth more. pic.twitter.com/NDUgK8uRM0---Advertisement---— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) March 20, 2025
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हो सकते हैं बड़े बदलाव
नए WTC सर्किल की शुरुआत 2025 में जून में होगी. जब इंग्लैंड और टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज खेलने 20 जून को उतरेगी. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी नए सर्किल के साथ कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. अप्रैल की शुरुआत में होने वाली आईसीसी बोर्ड मीटिंग में इन बदलावों को लेकर चर्चा होने वाली है.
मौजूदा समय में बड़ी जीत दर्ज करने पर कोई बोनस पॉइट नहीं मिलता है. अब आईसीसी बड़ी जीत दर्ज करने पर टीमों को बोनस पॉइंट दे सकती है. दूसरे बदलाव के तौर पर विदेशी सरजमीं पर जीत दर्ज करने वाली टीम को ज्यादा पॉइंट मिलेगा. तीसरे बदलाव के दौर पर टॉप टीमों को ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीजन शुरू होने से पहले केकेआर को लगा बड़ा झटका, कोलकाता टीम का बदल गया होम ग्राउंड!
इसके अलावा बड़ी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने को मिलेगा सम्मान
दक्षिण अफ्रीका की टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने पर भी सवाल उठ रहा है. अफ्रीका की टीम ने बिना किसी बड़ी टीम को हराए ही फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में आईसीसी अब भविष्य के सीरीज को ध्यान में रखकर बनाएगी. जिससे फाइनल खेलने के लिए सभी टीमों को टॉप टीम को हराना ही पड़ेगा. 5वें बड़े बदलाव की बात करें तो आईसीसी सीडिंग सिस्टम में भी बदलाव के बारें में सोच रही है. जिससे इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम को फायदा मिल सके.
ये भी पढ़ें: पहले विराट का जूता पहन ठोका शतक, अब बनना चाहता है दुनिया का महानतम ऑलराउंडर