वेस्टइंडीज को 2-0 से रौंदने के बाद भी नहीं बदली टीम इंडिया की पोजीशन, WTC प्वाइंट्स टेबल ने हर किसी को चौंकाया
WTC Points Table: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा दिया है. हर किसी को उम्मीद थी की इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव होगा लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ होता नजर नहीं आया है. टीम इंडिया को जीत प्रतिशत में जरूर फायदा हुआ है लेकिन एक पायदान का भी फायदा नहीं हुआ है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि टॉप पर कौन सी टीम है.

WTC Points Table: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में 2-0 से जीत हासिल कर ली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के संस्करण में टीम इंडिया की ये दूसरी सीरीज थी. इससे पहले टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेले थे, जहां 2 मैचों में जीत हासिल की थी तो वहीं 2 में हार और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा था. टीम इंडिया ने अब तक इस संस्करण में कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं एक ड्रॉ रहा है. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया की पोजीशन में बदलाव नहीं हुआ है.
India moves to 3rd in the WTC Points Table.
Winning % : 61.90 pic.twitter.com/bH4HNQWuzK---Advertisement---— AkCricTalks🎤🇮🇳 (@AKCricTalks) October 14, 2025
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया
टीम इंडिया WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर है तो वहीं दूसरे पायदान पर श्रीलंका बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस संस्करण में 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल करते हुए विनिंग प्रतिशत 100 फीसदी किया है. श्रीलंका 2 मैचों में एक हार और एक जीत के साथ 66.67 विनिंग प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम की जीत प्रतिशत 61.90 हो गया है.
वेस्टइंडीज की टीम इस हार के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. टीम ने अब तक इस संस्करण में 5 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है. टीम का जीत प्रतिशत शून्य बना हुआ है.
गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीत
साल 2024 में अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर जीत के ट्रैक पर लौट आई है. बदलाव के दौर से गुजर रही टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में नई ऊंचाइयों पर जाने के लिए तैयार नजर आ रही है. बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए ये पहली टेस्ट सीरीज जीत रही. उनकी कप्तानी की अगली परीक्षा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी. साउथ अफ्रीका नवंबर के महीने में भारत के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आएगी.