---Advertisement---

क्रिकेट

WPL 2025, DCW vs RCBW: चौथे मुकाबले में मौसम और पिच का जानिए कैसा रहने वाला है हाल?, ऐसी नजर आ सकती है प्लेइंग 11

WPL 2025, DCW vs RCBW: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीमें आमने-सामने होगी.

WPL 2025 DCW vs RCBW Know what will be the weather and pitch conditions in the fourth match?
WPL 2025 DCW vs RCBW Know what will be the weather and pitch conditions in the fourth match?

WPL 2025, DCW vs RCBW: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों के बीच मुकाबला बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली और आरसीबी को अपने-अपने पहले मैच में जीत मिली है. 

आरसीबी ने अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ रिकॉर्ड चेस करके मुकाबला जीत लिया. वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में हराया था. दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए वडोदरा के स्टेडियम में उतरेगी. 

---Advertisement---

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों टीम के बीच अब 5 मैच खेले हैं. जिसमें आरसीबी को सिर्फ 1 और दिल्ली को 4 मैच में जीत मिली है. 

---Advertisement---

कैसी रहेगा पिच और मौसम का हाल 

वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में अभी कुछ समय पहले ही पहली बार इंटरनेशनल सीरीज खेली गई. इस स्टेडियम में बाउंड्री 75 से 65 मीटर के करीब है. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. हालांकि इस पिच पर स्पिन बॉलर के लिए टर्न भी हैं. मगर अभी तक विमेंस प्रीमियर लीग के पहले 3 मैचों में रन चेस करने वाली टीम को जीत मिली है. 

वडोदरा का तापमान सबसे ज्यादा 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री रहने वाला है. वहां मौसम साफ रहेगा. जबकि यहां पर बारिश की कोई संभावना नहीं है. वातावरण में 27% नमी रहेगी और हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेगी. 

ये भी पढ़ें: WPL 2025, GGW vs UPW: गुजरात जायंट्स विमेंस ने खोला जीत का खाता, दीप्ति शर्मा का गलत फैसला टीम को पड़ी भारी 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेंस – स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल वायट-हॉज, सब्बीनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, श्रेयंका पाटिल, एकता बिष्ट आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह 

दिल्ली कैपिटल्स महिला विमेंस – शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव

ये भी पढ़ें: WPL 2025, GGW vs UPW: मुकाबले में बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स, कप्तान एशले गार्डनर हुई सुपरहिट 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari

Updated By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025: पाकिस्तान में शुरू होंगे रोमांचक मुकाबले

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर मैच पाकिस्तान में 9 अप्रैल से शुरू होंगे, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. शेड्यूल के अनुसार, पाकिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे.

View All Shorts