WPL 2025, DCW vs RCBW: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों के बीच मुकाबला बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली और आरसीबी को अपने-अपने पहले मैच में जीत मिली है.
आरसीबी ने अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ रिकॉर्ड चेस करके मुकाबला जीत लिया. वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में हराया था. दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए वडोदरा के स्टेडियम में उतरेगी.
The defending champions @RCBTweets are placed at the 🔝 of the points table after match 3️⃣ 💪
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 16, 2025
Which position is your favourite team at? 🤔#TATAWPL pic.twitter.com/wNJfu914KR
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों टीम के बीच अब 5 मैच खेले हैं. जिसमें आरसीबी को सिर्फ 1 और दिल्ली को 4 मैच में जीत मिली है.
It's the eye of the tiger,
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 16, 2025
It's the thrill of the fight 💪⚡️
Risin' up to the challenge of our rival 🤩🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2025 pic.twitter.com/nggTgdB8Hg
कैसी रहेगा पिच और मौसम का हाल
वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में अभी कुछ समय पहले ही पहली बार इंटरनेशनल सीरीज खेली गई. इस स्टेडियम में बाउंड्री 75 से 65 मीटर के करीब है. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. हालांकि इस पिच पर स्पिन बॉलर के लिए टर्न भी हैं. मगर अभी तक विमेंस प्रीमियर लीग के पहले 3 मैचों में रन चेस करने वाली टीम को जीत मिली है.
वडोदरा का तापमान सबसे ज्यादा 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री रहने वाला है. वहां मौसम साफ रहेगा. जबकि यहां पर बारिश की कोई संभावना नहीं है. वातावरण में 27% नमी रहेगी और हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेगी.
ये भी पढ़ें: WPL 2025, GGW vs UPW: गुजरात जायंट्स विमेंस ने खोला जीत का खाता, दीप्ति शर्मा का गलत फैसला टीम को पड़ी भारी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेंस – स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल वायट-हॉज, सब्बीनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, श्रेयंका पाटिल, एकता बिष्ट आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
दिल्ली कैपिटल्स महिला विमेंस – शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव
ये भी पढ़ें: WPL 2025, GGW vs UPW: मुकाबले में बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स, कप्तान एशले गार्डनर हुई सुपरहिट
Updated By