WPL 2025: दिल्ली ने एक बार फिर से मुंबई को चखाया हार का स्वाद, मेग लानिंग की हुई फॉर्म में वापसी
WPL 2025: दिल्ली और मुंबई के बीच हुए मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है. मेग लानिंग ने फॉर्म में वापसी करते हुए टीम को एकतरफा जीत दिलाई.

WPL 2025: विमेंस प्रिमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुई भिड़ंत में एक बार फिर से मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की टीम के लिए इस टूर्नामेंट में ये दूसरी हार है और दोनों ही बार दिल्ली ने उनको हराया है. मेग लानिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. दिल्ली की टीम को मैच जीतने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. मेग लानिंग की शानदार पारी के दम पर टीम ने इस मैच में 9 विकेट जीत दर्ज की है. इस मैच में जीत के साथ ही दिल्ली की टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है. दिल्ली के अलावा अभी तक इस सीजन में मुंबई को कोई और टीम हरा नहीं पाई है.
मेग लानिंग ने एकतरफा किया मैच
दिल्ली की तरफ से कप्तान मेग लानिंग ने फॉर्म में वापसी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इस मैच में उन्होंने 49 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई. शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली.
Classy knock from a classy player! 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 28, 2025
Skipper Meg Lanning brings up her 2️⃣nd FIFTY of #TATAWPL 2025 👌#DC closing in on victory 🔝
Updates ▶️ https://t.co/wVyWwYwJ0S #TATAWPL | #DCvMI | @DelhiCapitals pic.twitter.com/C9emE1lplT
दिल्ली की गेंदबाजी के आगे पस्त मुंबई
इस मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. टीम की शुरुआत ठीक ठाक होने के बाद भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. पांचवें ओवर में टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया और उसके बाद विकटों की झड़ी लग गई. टीम ने 100 के स्कोर पर 5 विकेट गवा दिए और इसके बाद टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 123 रन ही बना पाई. मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 गेंदों में 22 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी साउथ अफ्रीका की टीम, क्या इज्जत बचा पाएगी इंग्लैंड?