WPL 2025 Final: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की जंग अब अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुकी है. इस बार टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहा और सभी 5 टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया. पिछले साल की चैंपियन टीम आरसीबी इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई और ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दिल्ली की टीम ने इस सीजन के फाइनल में भी जगह बनाई है और खिताब जीत के लिए मुंबई के भिड़ती हुई नजर आएगी. मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली के लिए ये टूर्नामेंट का लगातार तीसरा फाइनल होगा. साल 2023 में जब दोनों टीमें फाइनल में भिड़ी थीं तो मुंबई ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस बार दिल्ली की नजरें बदला लेकर टाइटल जीतने पर रहेंगी.
दिल्ली ने सीधे फाइनल में बनाई जगह
दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. ग्रुप स्टेज में खेले 8 मैचों में से टीम ने 5 में जीत हासिल करते हुए टीम ने टेबल टॉप किया और सीधे फाइनल में जगह बनाई. दिल्ली की टीम के लिए ये टूर्नामेंट का लगातार तीसरा फाइनल मुकाबला होगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई एलिमिनेटर मैच में गुजरात को 47 रनों से हरा फाइनल में पहुंची है. टूर्नामेंट का फाइनल एक बार फिर से सभी को फ्लैशबैक में ले गया है.
– Qualified into Final in WPL 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 11, 2025
– Qualified into Final in WPL 2024.
– Qualified into Final in WPL 2025.
ONE & ONLY MEG LANNING LEAD DELHI CAPITALS…!!! 🐐 pic.twitter.com/JLL0195OOB
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक विमेंस प्रीमियर लीग में 7 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली का पलड़ा ही भारी नजर आया है. 4 मैचों में दिल्ली ने बाजी नारी है तो वहीं 3 मुकाबलों में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की है. इस सीजन की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए और दोनों ही मैचों में दिल्ली ने जीत हासिल की है. फाइनल मुकाबले में दिल्ली के पास मुंबई को रौंद खिताब जीतने का शानदार मौका होगा.
The head-to-head record favors DC, but will their finals luck finally turn? pic.twitter.com/OOOx0pTkJz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 15, 2025
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एनाबेल सदरंड, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, टिटास साधु
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया
ये भी पढ़िए- IPL के बाद ‘कप्तान’ रोहित का कैसा फ्यूचर? इंग्लैंड दौरे को लेकर आई बड़ी अपडेट!