WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में एलिस पेरी आरसीबी की तरफ से खेल रही हैं. एलिस पेरी को विश्व क्रिकेट की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है. एक तरफ वो क्रिकेट के मैदान पर विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाती हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देख फैंस उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. इसी बीच नीली साड़ी में उनका एक लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देख फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. क्या आपने अभी तक उनका ये लुक देखा है? अगर नहीं देखा तो यहां देख लीजिए.
पेरी की खूबसूरती पर फिदा फैंस
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर एलिस पेरी ने अपने खेल के दम पर पूरी दुनिया को अपनी तारीफ करने पर मजबूर कर रखा है. तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं. भारत में खेली जा रही विमेंस प्रीमियर लीग के बीच उनका एक देसी लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. नीली साड़ी में उनका एक लुक सामने आया है जिसमें को किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं. फैंस भी उनका ये लुक देख लगातार उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.
ELLYSE PERRY IN SAREE. 😍❤️ pic.twitter.com/w4vvcyJtTh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2025
पहले भी हो चुकी हैं वायरल
इससे पहले भी वो अपने साड़ी वाले लुक में वायरल हुई थीं. आरसीबी की तरफ से आयोजित किए गए एक इवेंट में वो काली साड़ी और झुमके पहन फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई थी. सभी फैंस को उनका ये लुक बहुत पसंद आया था. इस इवेंट में उन्हें बाकी खिलाड़ियों के साथ थिरकते हुए भी देखा गया था.
Looks like Perry loves sarees! She rocked black last time, and now she's stunning in royal blue.🖤💙 pic.twitter.com/5xCR5fmKeb
— GlobalStrat Insight (@YashBarapatre6) March 7, 2025
खिताब जीत पाएगी आरसीबी?
साल 2024 में विमेंस प्रीमियर लीग के खिताब पर आरसीबी ने कब्जा किया था. इस बार टीम पर अपना खिताब बचाने का दबाव है लेकिन टीम का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. अब तक खेले 6 मैचों में से टीम केवल 2 मैच ही जीत पाई है और 4 में हार का सामना किया है. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो टीम चौथे पायदान पर है. हालांकि एलिस पेरी गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
ये भी पढ़िए- ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए ये 3 खिलाड़ी, भारतीय स्टार भी शामिल