WPL 2025 MI vs DC Controversial Run Out: महिला प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है और पहले दो दिनों में फैंस को जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले. शनिवार को वडोदरा में खेले गए एक रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर हराकर जीत दर्ज की. हालांकि, मैच की आखिरी गेंद पर एक विवादास्पद फैसला देखने को मिला.
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी, तब दिल्ली की अरुंधति रेड्डी ने कवर के ऊपर से शॉट खेलकर दो रनों के लिए दौड़ लगाई. फिर रन आउट की अपील हुई और फैसला दिल्ली के पक्ष में आया. थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद MI के फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली.
थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के फैंस
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का टारगेट दिया था और दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर सिर्फ 2 रन चाहिए थे. दिल्ली की अरुंधति रेड्डी ने ऑफ-साइड के ऊपर से एक जोरदार शॉट खेला, जिससे MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर को हताश होकर थ्रो करना पड़ा. जैसे ही अरुंधति ने मैदान में उतरने के लिए डाइव लगाई, उनका बल्ला पूरी तरह क्रीज को पार करने से पहले ही ज़िंग की बेल्स चमक उठीं.
LED ज़िंग बेल्स के इस्तेमाल ने नतीजे में निर्णायक भूमिका निभाई, जिसके कारण अरुंधति रेड्डी को नॉट आउट करार दिया गया, जिससे दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर दो विकेट से जीत मिल गई और MI को मैच हारना पड़ा. हालांकि, थर्ड अंपायर के इस फैसले ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया और कई लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाए. सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर बहस छिड़ गई.
— Lolzzz (@CricketerMasked) February 15, 2025
Remove your Zing Bails. Proper mockery of the game by Third Umpire.
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) February 15, 2025
3 Run out came against us. #WPL2025 #TATAWPL pic.twitter.com/M9gYc8zHA4
Happy to see Delhi won against Mumbai, but all three run outs are out it was clearly seen to everyone, third umpire is third cl**s only
— Mahesh (@maheshfeb9) February 15, 2025
Happy to see Delhi won against Mumbai, but all three run outs are out it was clearly seen to everyone, third umpire is third cl**s only
— Mahesh (@maheshfeb9) February 15, 2025
क्या कहता है नियम?
क्रिकेट नियमों के अनुसार, किसी बल्लेबाज को तभी आउट माना जाता है जब बेल्स पूरी तरह से गिर जाएं. हालांकि, WPL में ज़िंग बेल्स का उपयोग होने के कारण निर्णायक फैसला बेल्स के गिरने के बाद भी लिया जा सकता है.
नियम के अनुसार, “जहां एलईडी विकेट का उपयोग किया जाता है (जैसा कि पैराग्राफ 3.8.1.5 में प्रावधान किया गया है), जिस पल विकेट नीच गिरता है (खंड 29.1 के अनुसार), वह पहला फ्रेम माना जाएगा जिसमें एलईडी लाइटें जलती हैं और बाद के फ्रेम में स्टंप के ऊपर से बेल्स को पूरी तरह से हटते हुए दिखाया जाएगा.”
आखिरी गेंद पर दिल्ली की रोमांचक जीत
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 164 रन बनाए. MI की ओर से नेट स्किवेर ब्रंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 80 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 रन का योगदान दिया. वहीं, 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर यह मैच जीत लिया. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए, जिससे टीम को अपने पहले मैच में 2 विकेट से जीत मिली.
ये भी पढ़ें- WPL 2025, MIW vs DCW: रोमांचक मुकाबले में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स, नेट साइवर-ब्रंट का दिखा जलवा