WPL 2025 Final, MIW vs DCW: फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस विमेंस और दिल्ली कैपिटल्स विमेंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जहां पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम नहीं कर सकी और मुकाबला 8 रनों से हार गई. मुंबई इंडियंस की टीम ने इसी के साथ दूसरी बार WPL का खिताब अपने नाम कर लिया है.
𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗙 𝗧𝗔𝗧𝗔 𝐖𝐏𝐋 𝟮𝟬𝟮𝟓 😍🏆
𝐌𝐔𝐌𝐁𝐀𝐈 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀𝐍𝐒! 💙 #CricketTwitter #WPL2025 pic.twitter.com/ytSjtYKo7n---Advertisement---— Female Cricket (@imfemalecricket) March 15, 2025
कप्तान हरमनप्रीत कौर का चला बल्ला
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. यस्तिका भाटिया सिर्फ 8 रन तो वहीं हेली मैथ्यूज सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे नेट साइवर-ब्रंट ने अहम 30 रन जोड़े. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 66 रन बना डाले. जिसमें 9 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे.
अंत में अमनजोत कौर ने 7 गेंदों में 14 रन बनाए. जिसके कारण ही मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए. दिल्ली के लिए मैरिज़ेन कप्प, जेस जोनासेन और नल्लापुरेड्डी चरणी ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. दिल्ली के गेंदबाज अच्छी शुरुआत फायदा उठाने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें: WPL 2025: नैट साइवर ब्रंट ने बनाया कीर्तिमान, महिला प्रीमियर लीग में ऐसा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी
लगातार तीसरा फाइनल मैच हारी दिल्ली
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली. कप्तान मेग लैनिंग सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. वहीं शेफाली वर्मा ने 4 रन जोड़े. जेस जोनासेन ने भी सिर्फ 13 रन ही बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स ने अहम पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 30 रन बना डाले.
मैरिज़ेन कप्प ने एक छोर संभाल कर 40 रन बनाए. जिसके बाद भी दिल्ली की टीम को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने अहम मौके पर 3 विकेट अपने नाम किया. नेट ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया. दिल्ली की टीम लगातार तीसरा फाइनल मैच हारी है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने दूसरी बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 18वें सीजन में मुंबई के पहले मैच में कौन होगा कप्तान? रेस में दो सुपरस्टार