WPL 2025 Final, MIW vs DCW: मुंबई इंडियंस विमेंस टीम ने WPL 2025 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स विमेंस टीम को 8 रनों से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. नीता अंबानी की मालिकाना हक वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने इसके साथ ही एक नया इतिहास रच दिया है. मुंबई की टीम ने लीग क्रिकेट में हर बड़ा टूर्नामेंट जीत लिया है. मुंबई की टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में दूसरी बार WPL के खिताब पर कब्जा किया है.
MUMBAI INDIANS FAMILY WON THEIR 12TH TROPHY. 🤯
– One of the greatest ever teams! 🫡 pic.twitter.com/i8qjMjnr6H---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2025
मुंबई इंडियंस ने रच दिया इतिहास
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस विमेंस टीम ने दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट से इतिहास में 12 टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई है. मुंबई इंडियंस पुरुष टीम ने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती है. जोकि उन्होंने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जीता था.
इसके अलावा इस टीम ने 2 चैंपियंस लीग टूर्नामेंट को 2011 और 2013 में अपने नाम किया था. मेजर लीग क्रिकेट 2023 में मुंबई इंडियंस न्यूयार्क ने ट्रॉफी जीता था. इंटरनेशनल लीग टी20 2024 में मुंबई इंडियंस एमिरेट की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था. जिसके बाद इस साल साउथ अफ्रीका 20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन ने खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा विमेंस टीम ने 2023 को भी अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Final, MIW vs DCW: दिल्ली का फिर टूटा सपना, मुंबई इंडियंस को नेट साइवर-ब्रंट ने बनाया दूसरी बार चैंपियन
दिल्ली की टीम हारी लगातार तीसरा फाइनल
फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस विमेंस और दिल्ली कैपिटल्स विमेंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जहां पर कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हरमनप्रीत कौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा भी दिल्ली कैपिटल्स नहीं कर सकी और मुकाबला 8 रनों से हार गई. दिल्ली की टीम WPL के इतिहास में लगातार तीसरा फाइनल मुकाबला खेल रही थी. तीनों ही फाइनल में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: WPL 2025: नैट साइवर ब्रंट ने बनाया कीर्तिमान, महिला प्रीमियर लीग में ऐसा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी
Updated By