---Advertisement---

क्रिकेट

GG-W vs DC-W: प्लेऑफ की दहलीज पर गुजरात जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती, मैच से पहले जानें सबकुछ

WPL 2025 में 7 मार्च को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. प्लेऑफ के लिहाज से यह मैच गुजरात जायंट्स के लिए बेहद अहम होगा.

WPL 2025
WPL 2025

WPL 2025 GG-W vs DC-W Match Preview: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में शुक्रवार, 7 मार्च को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच में सभी की नजरें गुजरात जायंट्स पर टिकी होंगी, जिसने लगातार दो जीत के साथ शानदार वापसी की है और अचानक प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गई हैं.

शुरुआती चार मैचों में तीन हार झेलने के बाद, गुजरात की टीम इस मैच में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. दिल्ली 7 में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई हैं और ये उसका अंतिम लीग मुकाबला होगा. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, हेड-टू-हेड और वेदर-पिच रिपोर्ट.

---Advertisement---

GG-W vs DC-W हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

WPL में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में से चार में दिल्ली ने जीत दर्ज की है. गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ अपनी एकमात्र जीत WPL 2023 में दर्ज की थी, जब उन्होंने 147 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया था. लेकिन तब से दिल्ली ने अपना दबदबा बनाए रखा है.

पिच और मौसम रिपोर्ट

लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर उछाल कम रहती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है. मैच के दौरान मौसम साफ और सुहावना रहेगा, बारिश की कोई संभावना नहीं है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है, क्योंकि दूसरी पारी में रन बनाना आसान हो सकता है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 160-170 का स्कोर जीतने के लिए पर्याप्त हो सकता है.

---Advertisement---

GG-W vs DC-W: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात जायंट्स (GG-W): बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, डिएंड्रा डॉटिन, काश्वी गौतम, भारती फुलमाली, मेघना सिंह, तनुजा कंवर और प्रिया मिश्रा.

दिल्ली कैपिटल्स (DC-W): शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान काप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, तितास साधु और एन चरणी.

ये भी पढ़ें- शादी के 7 साल बाद Vinesh Phogat को मिली गुड न्यूज, फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy (1)
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वरुण चक्रवर्ती का ‘धमकी’ वाला खुलासा

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद मिली धमकियों और आलोचनाओं का सामना किया, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी शानदार वापसी की.

View All Shorts