WPL 2025, GGW vs UPW, Stats Report: सीजन के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स विमेंस और यूपी वॉरियर्स विमेंस की टीमें आमने-सामने थी. जहां पर गुजरात की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का बड़ा अहम फैसला किया. जिसके बाद ही दीप्ति शर्मा की टीम ने 20 ओवरों में 143 रन बनाए. गुजरात की टीम ने 144 रनों के लक्ष्य का पीछा 6 विकेट से कर लिया.
अपने पिछले मुकाबले में बुरी तरह से हारने वाली गुजरात की टीम ने इस मुकाबले के साथ धमाकेदार वापसी की है. जिसमें कप्तान एशले गार्डनर का बेहद अहम रोल रहा. जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं.
Superb with the ball 👌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 16, 2025
Clinical with the bat 💪@Giant_Cricket are off the mark in #TATAWPL 2025 with a 6⃣-wicket victory! 🥳
This is also their first successful chase ever in the history of the tournament. 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/KpTdz5nl8D#GGvUPW pic.twitter.com/nLSQNYxQO6
यहां पर देखें मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स
1.इस WPL में पहली पारी के PP स्कोर
39/1 – GG बनाम RCB
41/2 – MI बनाम DC
41/2 – UPW बनाम GG
2. डब्लूपीएल में लेग स्पिन के खिलाफ तहलिया मैकग्राथ
पारी: 5 रन: 27, गेंद: 25, विकेट: 3, औसत: 9.0
3. दीप्ति शर्मा के WPL में पिछले पांच स्कोर
33 (22)
53* (36)
59 (48)
88* (60)
39 (27) – आज
4. WPL में UPW के विरुद्ध GG की ओपनिंग स्टैंड
34 (23)
41 (25)
40 (32)
60 (47)
1 (4) – आज
5. एशले गार्डनर की ने इस सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है.
6. लॉरा वोल्वार्ड्ट को सोफी एक्लेस्टोन ने 4 पारियों में से 3 बार WPL में पवेलियन भेजा है.
Wickets ✅
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 16, 2025
Runs ✅
Outstanding catch ✅#GG skipper Ash Gardner wins the Player of the Match award for her commanding all-round show 🫡
Scorecard ▶ https://t.co/KpTdz5nl8D#TATAWPL | #GGvUPW pic.twitter.com/i8owZcnK4t
एशले गार्डनर का दिखा जलवा
7. एशले गार्डनर ने WPL में अब तक 4 अर्धशतक जड़े हैं.
8. WPL में सबसे ज़्यादा बार 50+ रन और 2+ विकेट लेने वाली खिलाड़ी
3 – एशले गार्डनर*
2 – दीप्ति शर्मा
1 – हेली मैथ्यूज
1 – एलिस कैप्सी
ये भी पढ़ें: WPL 2025, GGW vs UPW: गुजरात जायंट्स विमेंस ने खोला जीत का खाता, दीप्ति शर्मा का गलत फैसला टीम को पड़ी भारी
9. एशले गार्डनर के लिए सीजन के अनुसार WPL छक्के
2023 – 8 पारियों में 5 छक्के
2024 – 8 पारियों में 3 छक्के
2025 – 2 पारियों में 11 छक्के
10. WPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की यह पहली जीत है.
ये भी पढ़ें: MI IPL 2025 Schedule: हार्दिक पांड्या की टीम करना चाहेगी धमाकेदार वापसी, यहां पर देखें फ्रेंचाइजी का पूरा शेड्यूल