---Advertisement---

क्रिकेट

Women’s Premier League 2025: गुजरात जायंट्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस ऑलराउडंर को सौंपी कमान

WPL 2025: WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. 5 फरवरी को गुजरात की टीम ने अपने कप्तान का ऐलान किया है.

Women's Premier League 2025
Women's Premier League 2025

WPL 2025: 14 फरवरी से महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज होना है. पिछले सीजन नंबर 5 पर रही गुजरात जायंट्स ने अपने कप्तान बदल दिया है. बेथ मूनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर को टीम की कमान सौंपी गई है. गार्डनर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की प्रमुख खिलाड़ी हैं और उन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. एशले गार्डनर इस लीग के पहले सीजन से ही गुजरात जायंट्स का हिस्सा रही हैं. पिछले दो सीजन में उन्होंने 324 रन बनाने के साथ 17 विकेट हासिल किए थे.

गुजरात जायंट्स का कप्तान बनने के बाद एशले गार्डनर ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा “गुजरात जायंट्स की कप्तान बनना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इस टीम का हिस्सा बनकर हमेशा से खुश रही हूं और अब इसे लीड करने का मौका पाकर उत्साहित हूं. हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है, साथ ही भारतीय टैलेंट भी. मैं टीम के साथ मिलकर काम करने और हमारे फैंस को गर्व महसूस कराने के लिए तत्पर हूं.”

---Advertisement---

टीम के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने क्या कहा?

टीम के कोच ने नए कप्तान को लेकर कोच माइकल क्लिंगर कहा ‘गार्डनर एक शानदार खिलाड़ी हैं. उनकी रणनीतिक सोच, खेल की समझ और टीम को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें कप्तान के रूप में आदर्श बनाती है. हमें विश्वास है कि वह फ्रंट से लीड करेंगी और टीम को सफलता की ओर ले जाएंगी.’

---Advertisement---

पहले कौन था कप्तान?

पिछले 2 सीजन इस टीम के लिए बेथ मूनी ने कप्तानी की, लेकिन वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर पायीं. पिछले सीजन ये टीम 5वें नंबर पर रही थी. बेथू मूनी को लेकर कोच माइकल क्लिंगर ने धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा ‘मूनी ने टीम के लिए बेहतरीन नेतृत्व किया है. अब वह विकेटकीपिंग और ओपनिंग पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगी और टीम की अहम लीडर बनी रहेंगी.’

5 टीमों के बीच होंगे 22 मैच

इस सीजन में 5 टीमों के बीच कुल 22 मैच होना है. यह मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम, वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडिमय में खेले जाएंगे. भारतीय समय के अनुसार सभी मुकाबलों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी.

WPL 2025 के लिए ऐसा है गुजरात जायंट्स का स्क्वाड

भारती फूलमली, लाॅरा बुलफार्ट, पोएब लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, सिमरन शेख, एश्ले गार्डनर, डैनियल गिब्सन, दयालन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सयली सदघरे, तनुंजा कंवर, बेथ मूनी (कप्तान), केशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्राकक्षिका नायक, शबनम शकील.

ये भी पढ़ें: VIDEO: अब होगी चौके-छक्कों की बारिश, रोहित-विराट कर रहे ये ‘खास’ तैयारी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ stats report A total of 17 big records were made in the opening match
क्रिकेट

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: ओपनिंग मैच में बने कुल 17 बड़े रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ, Stats Report: कराची के नेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला गया. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया.

View All Shorts