WPL 2025: विमेंस प्रिमियर लीग में गुजरात जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में गुजरात की टीम ने शानदार जीत हासिल की है. इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. गुजरात की तरफ से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. इस सफल रन चेज में हरलीन अंत तक नाबाद रहीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने बिना किसी परेशानी के 19.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
SMOKED…and again! 🔥
Power on display from Deandra Dottin and Harleen Deol! 💥#GG need 16 runs from 13 balls.
Updates ▶️ https://t.co/8MkGSWGeOK#TATAWPL | #GGvDC | @Giant_Cricket | @imharleenDeol pic.twitter.com/R9cuqvE0TB---Advertisement---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2025
हरलीन देओल की मैच जिताऊ पारी
गुजरात की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम की सलामी बल्लेबाज हेमलता 1 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद बेथ मूनी और हरलीन के बीच शानदार साझेदारी हुई जिसके दम पर ही गुजरात ने जीत हासिल की. हरलीन ने अपनी 70 रनों की पारी में 49 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का आया.
मेग लेनिंग की पारी हुई बेकार
दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लेनिंग की 92 रनों की पारी के दम पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके अलावा शेफाली वर्मा ने भी तूफानी 40 रनों की पारी खेली. बल्लेबाजों ने तो अपना काम बखूबी किया लेकिन गेंदबाज गुजरात के बल्लेबाजों के आगे फीके पड़ते हुए दिखे. गुजरात के बल्लेबाजों ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और आसानी से मैच जीत लिया.
ये भी पढ़िए- CT 2025 Final: फाइनल मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने जारी की सख्त चेतावनी, तोड़ा नियम तो लगेगा लाखों का जुर्माना