WPL 2025 GG vs UP Playing XI Prediction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में आज यानी 16 फरवरी को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. गुजरात जायंट्स के लिए यह सीजन का दूसरा मैच होगा, जबकि यूपी वॉरियर्स का यह इस सीजन का पहला मैच है.
गुजरात को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम अपनी गलतियों से सीखते हुए इस मैच में दमदार वापसी करना चाहेगी. दूसरी ओर, यूपी की टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स में होगी कड़ी टक्कर
गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग में काफी कमजोरियां नजर आईं. हालांकि, कप्तान बेथ मूनी और एशले गार्डनर शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मैच में अर्धशतक जड़ चुके हैं. इस मैच में भी टीम को इन दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं, कप्तान दीप्ति शर्मा की अगुवाई में यूपी की टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. उनके पास चामरी अटापट्टू और सोफी एक्लेस्टोन जैसी दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं.
गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स हेड-टू-हेड
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें यूपी ने 3 बार बाजी मारी है. गुजरात इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी, जबकि यूपी वॉरियर्स अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
GG vs UP: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ट, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन शेख, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), डियांड्रा डॉटिन, सयाली सतघरे, तनूजा कँवर, प्रिया मिश्रा और काश्वी गौतम.
यूपी वॉरियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, चमारी अट्टापट्टू, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी एकलेस्टन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर और अंजलि सरवनी.
ये भी पढ़ें- IPL के महामुकाबले की तारीख आई, सीजन-18 में इस दिन होगा चेन्नई और मुंबई का मैच!