WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. सलामी बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली की कप्तान आखिरी ओवर में आउट हुई. इससे पहले उन्होंने गुजरात के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन की पारी खेली. इस सीजन में लेनिंग की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.
गुजरात के खिलाफ मैग लेनिन का तूफान
गुजरात और दिल्ली के बीच मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाजी करने के लिए उतरीं कप्तान मेग लेनिंग शुरुआत से ही पूरी तरह से रंग में नजर आ रही थी. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 15 चौके और एक छक्का जड़ा. हालांकि वो शतक से चूक गईं. 92 रनों की पारी के दम पर दिल्ली ने गुजरात के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा.
CAPTAIN, LEADER, LEGEND, MEG LANNING OF DELHI CAPITALS 🐐 pic.twitter.com/dAJvwQi4Zm
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2025
प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली की जलवा
विमेंस प्रीमियर लीग में प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है. अगर दिल्ली इस मैच में भी जीत हासिल कर लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे. ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे तौर पर फाइनल में जगह बना लेगी. ऐसे में दिल्ली के पास एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका है.
कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?
टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 11 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद 13 मार्च से नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत होगी. एलिमिनेटर मैच 13 मार्च को होगा. इस मैच में प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच भिड़ंत होगी. इसके बाद शनिवार 15 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा की छुट्टी तय! ये 4 खिलाड़ी रेस में शामिल