WPL 2025 MI vs DC: वुमेंस प्रीमियर लीग में 27 फरवरी को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. मुंबई की टीम इस सीजन में लगातार जीत हासिल करती हुई आ रही है. उन्होंने इस सीजन केवल एक ही मैच हारा है जो कि उसे दिल्ली ने ही हराया था. इस मैच में मुंबई के पास दिल्ली से हिसाब पूरा करने का मौका होगा. फिलहाल दोनों टीमों के पास 3 मैचों में जीत के साथ 6 अंक हैं. मुंबई की दमदार बल्लेबाजी को क्या दिल्ली की गेंदबाजी एक बार फिर से रोकने में कामयाब हो पाएगी?
चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मैच
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई और दिल्ली की टीम आमने सामने होंगी. दिल्ली की गेंदबाजी के सामने नाट सिवर-ब्रंट की चुनौती होगी. सिवर-ब्रंट इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. उन्होंने अब तक इस सीजन में 4 मैचों में 254 रन बनाए हैं. इस सीजन के हर मैच में मुंबई की जीत में उनका अहम योगदान रहा है.
EDGED & GONE! ☝️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 15, 2025
Shikha Pandey 🤝 Meg Lanning #DC with a perfect start as #MI lose Hayley Matthews in the very first over of the match 👏👏
Live 👉 https://t.co/99qqGTKYHu#TATAWPL | #MIvDC | @shikhashauny | @DelhiCapitals pic.twitter.com/3SdFsxSxfI
मेग लानिंग की फॉर्म पर होगी सबकी नजर
दिल्ली की टीम के लिए ये सीजन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. पिछले मैच में गुजरात को हराने के बाद टीम इस मैच में उतरेगी लेकिन मेग लानिंग की फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. मुंबई के खिलाफ मेग लानिंग का प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहता है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 5 मैचों में 45 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं.
इस मैच में दोनों टीमों की गेंदबाजी भी आमने सामने होगी. मुंबई की तरफ से सिवर-ब्रंट और शबनिम इस्माइल होंगी तो वहीं दिल्ली की तरफ से मारीजान काप और जेस जॉनासन मैदान में होंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई की संभावित 11: हेली मैथ्यूज़, यास्तिका भाटिया, नाट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया कर, एस सजना, जी कमालिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुणिका सिसोदिया/जिंतीमणि कलिता
दिल्ली की संभावित 11: शेफाली वर्मा, मेग लानिंग (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऐनाबल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मारीज़ान काप, सारा ब्राइस, निक्की प्रसाद, मिन्नू मणि, तितास साधु, शिखा पांडे
ये भी पढ़िए- AFG Vs AUS मैच बारिश का साया! किस टीम की होगी सेमीफाइनल में एंट्री?