---Advertisement---

क्रिकेट

WPL 2025 MI vs DC: हरमनप्रीत की अगुवाई में बदला लेने उतरेगी मुंबई, दिल्ली के लिए कौन बनेगा मैच विनर?

WPL 2025 MI vs DC: मुंबई इंडियंस का एक बार फिर से होगा दिल्ली कैपिटल्स से सामना. क्या इस बार मैच जीत पाएंगी हरमनप्रीत कौर या फिर मेग लानिंग करेंगी फॉर्म में वापसी. जानिए इस मैच के लिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

WPL 2025 MI vs DC
WPL 2025 MI vs DC

WPL 2025 MI vs DC: वुमेंस प्रीमियर लीग में 27 फरवरी को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. मुंबई की टीम इस सीजन में लगातार जीत हासिल करती हुई आ रही है. उन्होंने इस सीजन केवल एक ही मैच हारा है जो कि उसे दिल्ली ने ही हराया था. इस मैच में मुंबई के पास दिल्ली से हिसाब पूरा करने का मौका होगा. फिलहाल दोनों टीमों के पास 3 मैचों में जीत के साथ 6 अंक हैं. मुंबई की दमदार बल्लेबाजी को क्या दिल्ली की गेंदबाजी एक बार फिर से रोकने में कामयाब हो पाएगी?

चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मैच

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई और दिल्ली की टीम आमने सामने होंगी. दिल्ली की गेंदबाजी के सामने नाट सिवर-ब्रंट की चुनौती होगी. सिवर-ब्रंट इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. उन्होंने अब तक इस सीजन में 4 मैचों में 254 रन बनाए हैं. इस सीजन के हर मैच में मुंबई की जीत में उनका अहम योगदान रहा है.

---Advertisement---

मेग लानिंग की फॉर्म पर होगी सबकी नजर

दिल्ली की टीम के लिए ये सीजन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. पिछले मैच में गुजरात को हराने के बाद टीम इस मैच में उतरेगी लेकिन मेग लानिंग की फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. मुंबई के खिलाफ मेग लानिंग का प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहता है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 5 मैचों में 45 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं.

---Advertisement---

इस मैच में दोनों टीमों की गेंदबाजी भी आमने सामने होगी. मुंबई की तरफ से सिवर-ब्रंट और शबनिम इस्माइल होंगी तो वहीं दिल्ली की तरफ से मारीजान काप और जेस जॉनासन मैदान में होंगी. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई की संभावित 11: हेली मैथ्यूज़, यास्तिका भाटिया, नाट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया कर, एस सजना, जी कमालिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुणिका सिसोदिया/जिंतीमणि कलिता

दिल्ली की संभावित 11: शेफाली वर्मा, मेग लानिंग (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऐनाबल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मारीज़ान काप, सारा ब्राइस, निक्की प्रसाद, मिन्नू मणि, तितास साधु, शिखा पांडे

ये भी पढ़िए- AFG Vs AUS मैच बारिश का साया! किस टीम की होगी सेमीफाइनल में एंट्री?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 RCB vs KKR Live Score: आरसीबी के सामने केकेआर, बारिश के कारण टॉस में देरी

May 17, 2025
RCB vs KKR
  • 19:33 (IST) 17 May 2025

    आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • 19:27 (IST) 17 May 2025

    मैच पर बारिश का साया

  • 19:27 (IST) 17 May 2025

    संन्यास के ऐलान के बाद पहला बार मैदान पर दिखेंगे कोहली

N24 Shorts Logo

SHORTS

RCB vs KKR
क्रिकेट

IPL 2025 RCB vs KKR Live Score: आरसीबी के सामने केकेआर, बारिश के कारण टॉस में देरी

IPL 2025 RCB vs KKR Live Score: आईपीएल 2025 एक बार फिर से रोमांच के लिए तैयार है. टूर्नामेंट का 58वां मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाना है.

View All Shorts