WPL 2025, MIW vs DCW: सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स विमेंस के सामने मुंबई इंडियंस विमेंस की चुनौती थी. जहां पर दिल्ली की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने नेट साइवर-ब्रंट की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 164 रन बनाए. दिल्ली के गेंदबाजो ने मैच में शानदार कमबैक किया.
मेग लैनिंग की टीम 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को शानदार शुरुआत मिली. जिसका फायदा उठाकर ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रोमांचक मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम कर लिया. हरमनप्रीत कौर की गलती मुंबई टीम को बहुत भारी पड़ी.
📁 #TATAWPL
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 15, 2025
↳ 📂 Last Over Classic@DelhiCapitals hold their nerves and win on the very last ball of the match 🔥👏
Scorecard ▶ https://t.co/99qqGTKYHu#MIvDC pic.twitter.com/rvxAdfrlUr
मुंबई इंडियंस ने खड़ा किया था सम्मानजनक स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए यास्तिका भाटिया ने 11 रन बनाए तो वहीं हेली मैथ्यूज तो अपना खाता भी नहीं खोल सकी. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी नेट साइवर-ब्रंट ने 80 रनों की शानदार पारी खेली. जिनका साथ देते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 42 रनों की पारी खेली. मुंबई की टीम ने एक समय 105 रनों पर सिर्फ 2 विकेट ही गंवाया था. जिसके बाद दिल्ली के गेंदबाजो ने कमबैक किया और मुंबई को 164 रनों पर ही रोक दिया. दिल्ली के लिए शिखा पांडे ने 2 विकेट तो वहीं एनाबेल सदरलैंड ने 3 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: BCCI के मना करने के बाद भी क्या Champions Trophy के लिए रोहित शर्मा पहुंचे पाकिस्तान? वायरल वीडियो का जानिए सच
हरमनप्रीत कौर की गलती टीम को पड़ी भारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा ने मात्र 18 गेंदो में ही 43 रन बना डाले. शेफाली के अलावा निकी प्रसाद ने भी 35 रनों की बड़ी अहम पारी खेली. अंत में सारा ब्राइस ने सिर्फ 10 गेंदो में ही 21 रन बनाए. वहीं राधा यादव ने 4 गेंदो में 9 रन जोड़ दिए. जिसके कारण ही दिल्ली की टीम ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
एमआई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी में बदलाव गलत किए, जिसका खामियाजा मुंबई इंडियंस टीम को भुगतना पड़ा. जब आखिरी ओवर में 10 रनों की जरुरत थी, तो उस समय उन्होंने बल्लेबाजी ऑलरांउडर को गेंद सौंप दिया. इसी गलती के कारण मुंबई की टीम मुकाबला हार गई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के इन 6 खिलाड़ियों की सैलरी से भी कम है ICC Champions Trophy 2025 की प्राइज मनी