WPL 2025, MIW vs DCW, Stats Report: वडोदरा के मैदान पर WPL 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया. जहां पर दिल्ली कैपिटल्स विमेंस और मुंबई इंडियंस विमेंस की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में मेग लैनिंग ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का किया. मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 164 रनों का स्कोर ही बना सकी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 165 रनो के लक्ष्य का पीछा 2 विकेट से कर लिया. इस रोमांचक मुकाबले का फैसला आखिरी गेंद पर आया. जिसके कारण ही इस मुकाबले में कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स भी बने. जहां पर मुंबई की ऑलरांउडर नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार प्रदर्शन किया.
📁 #TATAWPL
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 15, 2025
↳ 📂 Last Over Classic@DelhiCapitals hold their nerves and win on the very last ball of the match 🔥👏
Scorecard ▶ https://t.co/99qqGTKYHu#MIvDC pic.twitter.com/rvxAdfrlUr
यहां पर देखें मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स
1. WPL में डेब्यू करने वाले एसोसिएट खिलाड़ी
तारा नोरिस (यूएएस) दिल्ली कैपिटल्स के लिए, 2023
कैथरीन ब्राइस (एससीओ) गुजरात जायंट्स के लिए, 2024
सारा ब्राइस (एससीओ), दिल्ली कैपिटल्स, 2025*
2. नेट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर के बीच 73 रनों की साझेदारी डब्ल्यूपीएल में डीसी के खिलाफ एमआई के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
3. नेट साइवर-ब्रंट ने अपनी WPL करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा है.
4. नेट साइवर-ब्रंट द्वारा बनाए गए 80* रन, डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं, इससे पहले पिछले साल दिल्ली में हरमनप्रीत कौर ने जीजी के खिलाफ 95* रन बनाए थे.
5. मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के नाम डब्ल्यूपीएल में सबसे अधिक साझेदारी (18 पारियों में 868 रन) हैं और साथ ही उनके नाम 162 रनों की सबसे बड़ी WPL पार्टनरशिप (2023 में आरसीबी के खिलाफ) का रिकॉर्ड भी है.
Shafali Verma in the house 😎
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 15, 2025
She smacks 2⃣2⃣ runs in just the second over of the #DC innings 💥
Updates ▶ https://t.co/99qqGTKYHu#TATAWPL | #MIvDC | @TheShafaliVerma | @DelhiCapitals pic.twitter.com/Vh2MJrK2RC
6. हेली मैथ्यूज ने टी20 फॉर्मेट में शेफाली वर्मा को कुल 5 बार पवेलियन भेजा है.
7. शबमन इस्माइल ने मेग लैनिंग को 5 बार टी20 फॉर्मेट में पवेलियन भेजा है.
6. हरमनप्रीत कौर के टी20 में पिछले 5 स्कोर
29* (24)
52* (27)
54* (47)
13* (11)
42 (22) – आज
TIMBER ⚡️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 15, 2025
World-class Batter 🆚 World-class Bowler
Shabnim Ismail wins the battle 👌👏
Updates ▶ https://t.co/99qqGTKYHu#TATAWPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/rCE0eCrTut
गेंदबाजो का दिखा वडोदरा में जलवा
7. शिखा पांडे ने हेली मैथ्यूज को टी20 फॉर्मेट में कुल 6 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
8. WPL में DC के खिलाफ MI की ओपनिंग स्टैंड
65 (53)
6 (13)
13 (9)
0 (2)
7 (4)
1 (3) – आज
9. एलिस कैप्सी को अमेलिया केर ने टी20 फॉर्मेट में कुल 8 बार आउट किया है.
10. WPL में आखिरी गेंद पर सफल चेस
MI बनाम DC, बेंगलुरु, 2024
DC बनाम MI, वडोदरा, 2025*
ये भी पढ़ें: WPL 2025, MIW vs DCW: हरमनप्रीत कौर की गलती के कारण रोमांचक मुकाबले में हारी मुंबई इंडियंस, 2 विकेट से जीती दिल्ली
11. WPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे करीबी जीत का अंतर
2 विकेट से – DC बनाम MI, वडोदरा, 2025*
3 विकेट से – UPW बनाम GG, ब्रेबोर्न 2023
3 विकेट से – UPW बनाम GG, DY पाटिल, 2023
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के इन 6 खिलाड़ियों की सैलरी से भी कम है ICC Champions Trophy 2025 की प्राइज मनी