MIW vs RCBW: मुंबई को हराकर स्मृति मंधाना की टीम ने बचाया सम्मान, एलिस पेरी ने गेंद और बल्ले के मचाया तहलका
MIW vs RCBW: इस मुकाबले से पहले ही आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी. जिसके कारण मुंबई की टीम को 11 रनों से हराकर स्मृति मंधाना की टीम ने सफर खत्म करने के साथ ही साथ अपना सम्मान भी बचा लिया है.

MIW vs RCBW: WPL 2025 के तीसरे सीजन के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस विमेंस टीम के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेंस टीम की चुनौती थी. मुंबई की टीम ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था. वहीं इस मुकाबले से पहले ही आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी. जिसके कारण मुंबई की टीम को 11 रनों से हराकर स्मृति मंधाना की टीम ने सफर खत्म करने के साथ ही साथ अपना सम्मान भी बचा लिया है.
स्मृति मंधाना की टीम ने बनाया था बड़ा स्कोर
हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद आरसीबी को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. जिसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने 37 गेंदों में 53 रनों की बेहद अहम पारी खेली. इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. उनका साथ देने उतरी मेघना ने भी 13 गेंदों में 26 रन बना डाले. मेघना और मंधाना की जोड़ी ने आज के मुकाबले में पावरप्ले का जमकर फायदा उठाया.
सुपरस्टार खिलाड़ी एलिस पेरी ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 36 रन तो वहीं जॉर्जिया वेयरहैम ने सिर्फ 10 गेंदों में ही नाबाद 31 रन ठोक दिए. इन पारियों के कारण ही आरसीबी की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए. मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने 2 विकेट तो वहीं अमेलिया केर ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस को मिली 11 रनों से हार
एमआई की टीम 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिली. हेली मैथ्यूज सिर्फ 19 रन तो वहीं अमेलिया केर ने मात्र 9 रन ही बनाए. नेट साइवर-ब्रंट ने 35 गेंदों में ही 69 रन बना डाले, लेकिन दूसरे छोर ने उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. जिसके कारण ही मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा. कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 20 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए स्नेह राणा ने 3 विकेट झटका तो वहीं एलिस पेरी ने 2 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: 13 चौके, 5 छक्के….मुंबई इंडियंस के लिए खेले इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया हाहाकार