MIW vs UPW: WPL 2025 के 16वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स विमेंस टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस विमेंस की बेहद कड़ी चुनौती थी. इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके बड़ी जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और सोफी एक्लेस्टोन के बीच बहस हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Here is the video 🤣🤣 https://t.co/lMjmqNlbzB pic.twitter.com/wXx95joOY1
---Advertisement---— 🐐 (@itshitmanera) March 6, 2025
मैदान पर भिड़ गई सोफी एक्लेस्टोन और हरमनप्रीत कौर
यूपी वॉरियर्स विमेंस और मुंबई इंडियंस विमेंस के बीच खेले गए मुकाबले की पहली पारी में जब अमेलिया केर 20वां ओवर फेंकने आई तो अंपायर ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को 30 यार्ड सर्कल के बाहर सिर्फ 3 फील्डर ही खड़ा करने को कहा. दरअसल स्लो ओवर रेट के कारण मुंबई टीम को ये सजा दी गई थी. अंपायर के इस फैसले से हरमनप्रीत कौर बिल्कुल भी खुश नहीं दिखी और उनसे बहस करने लगी।
वॉरियर्स के लिए उस समय बल्लेबाजी कर रही सोफी एक्लेस्टोन जब अंपायर के पास पहुंची तो हरमनप्रीत कौर उनसे अपना काम करने को बोली. जिसके बाद तो सोफी को भी गुस्सा आ गया और दोनों खिलाड़ी मैदान पर ही भिड़ गई. अंपायर को इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आना पड़ा. वहीं यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने भी बीच-बचाव किया. इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Lafda in WPL 😷#WPL2025 pic.twitter.com/eQ6VjrLMVd
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) March 6, 2025
ये भी पढ़ें: WPL 2025: हेली मैथ्यूज का ऑलराउंड शो, मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया
मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. यूपी वॉरियर्स की टीम इस मुकाबले में बल्ले के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. जिसके बाद भी उनकी टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 150 रन बनाए. यूपी के लिए जॉर्जिया वोल ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए अमेलिया केर ने 5 विकेट अपने नाम किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए हेली मैथ्यूज ने शानदार 68 रन बनाए. हेली का साथ देते हुए नेट साइवर-ब्रंट ने भी अहम 37 रन बनाए. जिसके कारण ही मुंबई की टीम ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. यूपी वॉरियर्स के लिए ग्रेस हैरिस ने 2 विकेट अपने नाम किया. यूपी की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 3 खिलाड़ी जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में हैं सबसे आगे