WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 47 रनों से शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब 15 मार्च को फाइनल में मुंबई की भिड़ंत दिल्ली से होगी.
𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥 𝐂𝐚𝐥𝐥𝐢𝐧𝐠 📞🤩
Mumbai Indians make it to their 2⃣nd #TATAWPL Final 👏
Will they become the first team to win TWO TITLES? 🏆🤔#MIvGG | #Eliminator | @mipaltan pic.twitter.com/EmD9ojopt3---Advertisement---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2025
दिल्ली से होगी भिड़ंत
दिल्ली कैपिटल्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. दिल्ली की टीम इस सीजन पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी. इस कारण उसे फाइनल में सीधे एंट्री मिल गई. वहीं मुंबई और गुजरात की टीम दूसरे और तीसरे स्थान पर थी. इस कारण इन दोनों टीमों को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ा.
𝐈𝐧𝐭𝐨 𝐓𝐡𝐞 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬 🎟️
Delhi Capitals is the first team to enter the #TATAWPL 2025 #Final 💪
They will play against the winner of the #MIvGG #Eliminator ⏳@delhicapitals pic.twitter.com/zcIQmGS53x---Advertisement---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2025
मुंबई ने बनाए थे 213 रन
मुंबई ने 20 ओवरों में 213/4 का स्कोर खड़ा किया. यस्तिका भाटिया ने 15 गेंदों में 43 रन बनाए, जबकि हैली मैथ्यूज और नैट सिवर-ब्रंट ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. हैली मैथ्यूज ने 50 रन बनाए, जबकि सिवर-ब्रंट ने 77 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में रखा. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 36 रन बनाए, जबकि साजीवन साजन ने अंत में नॉट आउट रहते हुए 13 रन बनाए. मुंबई की बल्लेबाजी में सभी प्रमुख बल्लेबाजों ने योगदान दिया और टीम ने बड़े स्कोर का निर्माण किया.
166 रनों पर सिमटी गुजरात
गुजरात जायंट्स की बॉलिंग ने मुंबई के इस स्कोर को रोकने में कोई खास सफलता नहीं पाई. कशवी गौतम ने सबसे ज्यादा 50 रन खर्च किए, जबकि डेनियल गिब्सन ने दो विकेट लेकर कुछ हद तक वापसी की कोशिश की. अश्लीग गार्डनर और तनुजा कंवर को भी एक-एक विकेट मिला, लेकिन अन्य बॉलरों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. मुंबई की बल्लेबाजी के सामने गुजरात की बॉलिंग कमजोर साबित हुई. इसके बाद, गुजरात के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा, जिससे टीम 19.2 ओवरों में 166 रन पर आउट हो गई.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई- हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक.
गुजरात- बेथ मूनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, डेनिएल गिब्सन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इस खिलाड़ी को BCCI ने दी बड़ी सजा, दो साल तक नहीं खेल पाएगा आईपीएल