WPL 2025: मुंबई की टीम ने गुजरात के ऊपर अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार छठी जीत हासिल की है. रोमांचक मुकाबले के अंत में मुंबई के गेंदबाजों ने बाजी मार ली और 9 रनों से टीम को जीत दिलाई. गुजरात के लिए भारती फुलमाली ने लड़ाई लड़ी लेकिन वो भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाई. मुंबई की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. इसके बाद गेंदबाजी में अमेलिया केर ने 3 विकेट झटकते हुए गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया. गुजरात की पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 रनों पर ऑल आउट हो गई.
Mumbai Indians have never lost to Gujarat Giants in the WPL 😤 pic.twitter.com/V3TYIsoO5B
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 10, 2025
फुलमाली ने खेली जुझारू पारी
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने 15 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद 70 रन तक पहुंचते-पहुंचते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. टॉप ऑर्डर के धराशाई होने के बाद भारती फुलमाली ने अपनी तूफानी पारी से टीम को मैच में जीवित रखा. उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 छक्के निकले.
#GG Captain Ash Gardner breaks the 59 runs stand ☝️#MI are 117/3 after 15 overs. How many will they end with? 🤔
Updates ▶ https://t.co/fUKnhOO6l8#TATAWPL | #MIvGG | @mipaltan | @Giant_Cricket pic.twitter.com/jd3ATxM4eG---Advertisement---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2025
मुंबई ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
मुंबई की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत की कप्तानी पारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और अमेलिया केर 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 9 चौकों की मदद से 33 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. टीम की हर खिलाड़ी ने बड़ा स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया. गुजरात की तरफ से गार्डनर को छोड़ दें तो कोई भी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ. उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 27 रन खर्चे और 1 विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल कर वतन वापस लौटे कप्तान रोहित, मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़