WPL 2025 Eliminator MI-W vs GG-W Match Prediction: महिला प्रीमियर लीग 2025 में फाइनल की जंग शुरू हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. आज (13 मार्च) मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.
मुंबई इंडियंस अपनी पिछली सफलता को दोहराना चाहेगी, जबकि गुजरात जायंट्स पहली बार ट्रॉफी की रेस में बड़ी चुनौती पेश करने उतरेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम दिल्ली के खिलाफ फाइनल का टिकट कटाएगी. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, वेदर-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
MI और GG की प्लेऑफ तक का सफर
मुंबई इंडियंस के पास पॉइंट्स टेबल में दिल्ली से ऊपर जाने का मौका था, लेकिन आखिरी लीग मैच में RCB से हार गई. हरमनप्रीत कौर की टीम ने 8 में से 5 मुकाबले जीतकर नॉकआउट में जगह बनाई है. वहीं, गुजरात जायंट्स (GG) की शुरुआत खराब रही थी. पहले 4 में से 3 मैच हारने के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और आखिरी 4 में से 3 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई.
Road to Glory set 🏆
Which team from the #Eliminator will join the Delhi Capitals for the all-important #Final? 🤔 #TATAWPL | @DelhiCapitals | @mipaltan | @Giant_Cricket pic.twitter.com/zvTDuPXs5c---Advertisement---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2025
MI बनाम GG हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस अब तक गुजरात जायंट्स से कोई मैच नहीं हारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं और सभी में MI ने बाजी मारी है. आंकड़ों के हिसाब से मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान ने अब तक WPL 2025 के दो मैचों की मेजबानी की है और दिलचस्प बात ये है कि हर बार 170+ का स्कोर बना है. यानी यह एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड साबित हो रहा है.
स्पिनर्स को यहां तेज गेंदबाजों से ज्यादा मदद मिल रही है. यानी इस मैच में स्पिनर्स की भूमिका अहम रहने वाली है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन जीत का अंतर ज्यादा बड़ा नहीं रहा है.
मुंबई का मौसम
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन यानी 13 मार्च (गुरुवार) को मुंबई में बारिश का कोई संभावना नहीं है, तो फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा. मैच के दौरान तापमान करीब 30°C रहेगा, यानी थोड़ी गर्मी जरूर होगी, लेकिन खेल पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
कब और कहां देखें लाइव?
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स एलिमिनेटर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. आप इस रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल पर देख सकते हैं. वहीं, जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर आप इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए फ्री में भी देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI
हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल और परुनिका सिसौदिया.
गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI
बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम, सिमरन शेख, फोबे लिचफील्ड, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, मेघना सिंह और प्रिया मिश्रा.
ये भी पढ़ें- BCCI Central Contract 2025: बीसीसीआई इन 3 खिलाड़ियों को दे सकता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन