---Advertisement---

क्रिकेट

WPL 2025: नैट साइवर ब्रंट ने बनाया कीर्तिमान, महिला प्रीमियर लीग में ऐसा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी

WPL 2025 में नैट सीवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनकर कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने 3 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.

Nat Sciver Brunt

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहे खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर ब्रंट ने इतिहास रच दिया. इस मैच में 3 रन बनाते ही वो डब्ल्यूपीएल के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने यह उपलब्धि को हासिल नहीं की थी.

ब्रंट टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज के तौर पर सबसे ऊपर हैं, उन्होंने 29 मैचों में 1027 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर RCB की एलिस पैरी हैं, जिन्होंने 25 मैचों में 972 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने अब तक 27 मैचों में 939 रन बनाए हैं.

---Advertisement---

मेग लैनिंग के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका

लैनिंग के पास आज के मैच में 1000 रन पूरे करने का मौका है. अगर वह 61 रन बनाती हैं तो वह इस लीग की दूसरी खिलाड़ी बन जाएंगी जो 1000 रन का आंकड़ा छूने में सफल होंगी. चौथे स्थान पर दिल्ली की शैफाली वर्मा हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 861 रन बनाए हैं, जबकि मुंबई की हरमनप्रीत कौर 851 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

---Advertisement---

मैच का हाल

मैच की बात करें तो मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत काफी खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज 5 ओवर के भीतर आउट होकर पवेलियन लौट गए. यस्तिका 8 और हीली मैथ्यूज केवल 3 रन बना पाईं. इसके बाद हरमनप्रीत कौर और नैट साइवर ब्रंट ने मुंबई की पारी को संभाला, दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 89 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दम पर मुंबई ने मैच में वापसी की. ब्रंट ने 28 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया. जबकि अमेलिया कर केवल 2 रन बनाकर आउट हुई. साजना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों में सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. इस तरह से पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए. खबर लिखे जाने तक दिल्ली की टीम ने 13 ओवर में 6 विकेट खोकर 84 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 18वें सीजन में मुंबई के पहले मैच में कौन होगा कप्तान? रेस में दो सुपरस्टार

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: GT को रौंदने के बाद राजस्थान ने बदले प्लेऑफ के समीकरण, क्या बना पाएगी टॉप 4 में जगह?

IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद राजस्थान ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने का काम किया है. आइए आपको बताते हैं कि गुजरात का इस हार का क्या असर पड़ा है.

View All Shorts