---Advertisement---

क्रिकेट

WPL 2025: लगातार हार के बावजूद RCB टॉप-3 में, जीतकर भी सबसे नीचे गुजरात, देखें पॉइंट्स टेबल

WPL 2025: गुरुवार को गुजरात जाएंट्स से हारने के बाद, स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने WPL 2025 में हार की हैट्रिक पूरी कर ली. भले ही RCB को लगातार तीन हार मिली हों, लेकिन टीम अब भी WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

WPL 2025
WPL 2025

WPL 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच जारी है और सभी टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में खुद को मजबूत करने में लगी है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने WPL 2025 में हार की हैट्रिक पूरी कर ली. हालांकि, आरसीबी ने इस सीजन की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की थी और पहले दो मुकाबले जीतकर टीम फॉर्म में नजर आ रही थी.

लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरे मैच में हार के बाद टीम की लय पूरी तरह बिगड़ गई. इसके बाद सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स से हार और अब गुजरात जाएंट्स ने भी उन्हें 6 विकेट से शिकस्त दे दी. लगातार तीन मैचों में हार के बाद पॉइंट्स टेबल में आरसीबी का काफी बुरा हाल है. तो चलिए जानते हैं WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों की स्थिति क्या है.

---Advertisement---

मुंबई इंडियंस टॉप पर बरकरार

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कब्जा जमाए हुए है. MI ने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं और उनके पास 6 पॉइंट्स हैं. जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स काबिज है, जिसने 5 में से 3 मैच जीते हैं और उसके पास भी 6 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट मुंबई से कम है. वहीं, भले ही RCB को लगातार तीन हार मिली हों, लेकिन टीम अब भी WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. 5 मैचों में 4 अंक और +0.155 का नेट रन रेट के साथ आरसीबी की सेमीफाइनल की उम्मीदें अब भी जिंदा हैं.

जीत के बावजूद सबसे नीचे गुजरात

RCB के खिलाफ जीत हासिल करने के बावजूद, गुजरात जाएंट्स पॉइंट्स टेबल में अब भी सबसे नीचे पायदान पर है. हालांकि, 5 में से 2 मैच जीतकर उन्होंने 4 पॉइंट्स जरूर जोड़ लिए हैं. लेकिन उनका नेट रन रेट यूपी और RCB से कमजोर है.

---Advertisement---

WPL 2025 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट (NRR)
मुंबई इंडियंस4316+0.78
दिल्ली कैपिटल्स5326-0.223
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर5234+0.155
यूपी वॉरियर्स5234-0.124
गुजरात जाएंट्स5234-0.45

RCB vs GG मैच का पूरा हाल

मैच की बात करें तो, आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की, लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. स्मृति मंधाना और एलिस पैरी जल्दी आउट हो गईं और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 125 रन बना पाई. कनिका आहूजा (33 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज 30 रन तक भी नहीं पहुंच पाया.

जवाब में गुजरात जाएंट्स ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, कप्तान एशले गार्डनर ने सिर्फ 31 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. गुजरात ने यह मुकाबला 6 विकेट और 21 गेंदें शेष रहते जीत लिया.

ये भी पढ़ें- AFG vs AUS: मैच पर छाया बारिश का खतरा! अगर मैच रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल? जानें पूरा समीकरण

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Vaibhav Suryavanshi and Rahul Dravid
क्रिकेट

Vaibhav Suryavanshi: 14 की उम्र में छाया सुपरस्टार, लेकिन राहुल द्रविड़ को सता रहा ये डर

आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. आज हर जगह बस वैभव की चर्चा हो रही है. लेकिन इस चर्चा को लेकर कोच राहुल द्रविड़ को एक डर भी सता रहा है.

View All Shorts